कुर्सी को लेकर आपस में भिड़े BJP सांसद महेंद्र सोलंकी और मंत्री जीतू पटवारी, विडियो हुआ वायरल

By स्वाति सिंह | Published: January 22, 2020 10:00 AM2020-01-22T10:00:51+5:302020-01-22T10:00:51+5:30

मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी, कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, प्रशासन के अन्य अधिकारियों के अलावा देवास से बीजेपी सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी शामिल हुए थे।

BJP MP Mahendra Solanki and Minister Jeetu Patwari clash with each other for chair, video goes viral | कुर्सी को लेकर आपस में भिड़े BJP सांसद महेंद्र सोलंकी और मंत्री जीतू पटवारी, विडियो हुआ वायरल

इस विवाद के बाद यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है

Highlightsमंत्री जीतू पटवारी और बीजेपी सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी के बीच भिड़त हो गई हुई।इस विवाद के बाद दफ्तर के बाहर भी बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हो गए।

मध्य प्रदेश के देवास में जिला योजना समिति के बैठक में जिले के प्रभारी और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और बीजेपी सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी के बीच भिड़त हो गई हुई। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया की मंत्री जीतू पटवारी ने सांसद से यहां तक कह कि मैं आपको बैठक से बाहर भी निकाल सकता हूं। इसके बाद यह विडियो वायरल हो गया है।

मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी, कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ, प्रशासन के अन्य अधिकारियों के अलावा देवास से बीजेपी सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी शामिल हुए थे।रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में सोलंकी थोड़ी देरी से ऑफिस पहुंचे। वहां वह प्रभारी मंत्री पटवारी के पास वाली कुर्सी पर बैठ गए। इसके बाद जैसे ही सांसद ने बोलना शुरू किया तो प्रभारी मंत्री ने उन्हें टोक दिया। इस बात से बहस शुरू हुई और यहां तक पहुँच गई। इस विवाद के बाद दफ्तर के बाहर भी बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हो गए। बाहर सांसद को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। उधर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी प्रभारी मंत्री के विरद्ध नारेबाजी की।

जीतू पटवारी और महेंद्र सोलंकी ने दी सफाई 

घटना के बाद जीतू पटवारी ने कहा कि वह (बीजेपी सांसद) पिछली तीन बैठकों से लगातार बैठक के एजेंडे को बाधित करते रहे हैं। मैं उनसे यह ध्यान रखने का आग्रह किया था कि वह अब आम आदमी नहीं हैं, बल्कि लोगों के प्रतिनिधि हैं। उनका व्यवहार भी उसी के अनुरूप होना चाहिए।'

वहीं, देवास से बीजेपी सांसद महेंद्र सोलंकी ने कहा कि उन्होंने (जीतू पटवारी) यहां तक कहा कि मैं अगली बार सांसद नहीं बनूंगा। मैंने कहा कि यह मतदाताओं का अपमान है जिन्होंने मुझे अपना सांसद चुना।

Web Title: BJP MP Mahendra Solanki and Minister Jeetu Patwari clash with each other for chair, video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे