सीएम चौहान से मुलाकात के लिए भाजपा एमपी सिंधिया को करना पड़ा इंतजार, सत्ता-संगठन में ज्यादा जगह चाहते हैं समर्थक

By शिवअनुराग पटैरया | Published: November 30, 2020 08:24 PM2020-11-30T20:24:06+5:302020-11-30T21:53:09+5:30

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यहां उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की, ‘‘यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी.’’

BJP MP Jyotiraditya Scindia wait to meet Chief Minister shivraj singh Chauhan supporters want space power-organization | सीएम चौहान से मुलाकात के लिए भाजपा एमपी सिंधिया को करना पड़ा इंतजार, सत्ता-संगठन में ज्यादा जगह चाहते हैं समर्थक

चौहान और सिंधिया के बीच सीएम हाउस में संक्षिप्त मुलाकात हुई. (photo-lokmat)

Highlightsतुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को जल्द ही मंत्रिपरिषद में फिर से शामिल किया जायेगा. मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित 35 से अधिक सदस्य नहीं होने चाहिये.मालूम हो कि वर्तमान में प्रदेश मंत्रिपरिषद में छह स्थान खाली हैं.

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के लिए राज्यसभा सदस्य आधा घंटे से ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ा.

इसके बाद चौहान और सिंधिया के बीच सीएम हाउस में संक्षिप्त मुलाकात हुई. राज्य में हाल ही में हुए उपचुनाव के बाद सिंधिया की राजधानी की यह दूसरी यात्रा थी. बताया जा रहा है कि बैठक में सिंधिया समर्थकों की मंत्रिमंडल, निगम मंडलों और संगठन में भागीदारी को लेकर सिंधिया की मुख्यमंत्री से बातचीत हुई.

बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ओरछा के लिए रवाना हो गए, जहां वे केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल की पुत्री के विवाह में शामिल होंगे. इसके बाद सिंधिया और शिवराज विशेष विमान से दतिया होते हुए दिल्ली जाएंगे. इस तरह सिंधिया और शिवराज के बीच भोपाल से लेकर दिल्ली तक सरकारी सियासी हालातों के साथ ही नियुक्तियों के लिए बातचीत करने का पर्याप्त समय होगा.

गौरतलब है कि उपचुनाव में सिंधिया समर्थक तीन मंत्री इमरती देवी, एंदल सिंह कंसाना और गिर्राज दंडौतिया हार चुके हैं, वहीं तुलसी सिलावट और गोविन्द सिंह राजपूत को मंत्री के तौर पर छह माह का कार्यकाल पूरा होंने पर उपचुनाव के परिणाम आने के पूर्व ही बीते 21 अक्टूबर को त्याग पत्र देना पड़ा था.

ऐसे में समर्थकों का सिंधिया पर दबाव है कि सिलावट और राजपूत को तो मंत्रिमंडल में जल्दी ही पुन: वापस लिए जाने के साथ ही कुछ अन्य लोगों को सरकार और संगठन में समायोजित किया जाए. वहीं मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों कहा था कि उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार की कोई जल्दबाजी नहीं हैं, ऐसे में सिंधिया समर्थकों की बेचैनी बढ़ रही है. उसी के चलते सिंधिया समर्थकों के दबाव में है और जल्दी नियुक्तिया चाहते हैं.

Web Title: BJP MP Jyotiraditya Scindia wait to meet Chief Minister shivraj singh Chauhan supporters want space power-organization

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे