Delhi Elections: गौतम गंभीर ने परिवार संग डाला वोट, कहा- झूठे वादों पर नहीं विकास को ध्यान रख करें वोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 8, 2020 01:48 PM2020-02-08T13:48:09+5:302020-02-08T13:56:16+5:30

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ओल्ड राजेंद्र नगर के अपने मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 5 साल तक लोगों ने झूठ की राजनीति को खूब झेला है।

bjp mp gautam gambhir casts his vote with family and saying its time to change | Delhi Elections: गौतम गंभीर ने परिवार संग डाला वोट, कहा- झूठे वादों पर नहीं विकास को ध्यान रख करें वोट

परिवार संग वोट डालने पहुंचे गंभीर। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsवोट डालने से पहले गौतम गंभीर ने ट्ववीट के जरिए लोगों से मतदान करने की अपील भी की थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से राष्ट्रीय राजधानी को झूठ और वोटबैंक की राजनीति से ‘‘मुक्त’’ कराने की अपील की।

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर वोट करने के लिए लोगों का जमावड़ा देखा जा रहा है। आम लोग के अलावा वीवीआईपी भी वोट डालने में पीछे नहीं हैं। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राम लाल मतदान के पहले घंटे में निर्माण भवन मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े दिखाई दिए। वहीं मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइंस इलाके के राजपुरा परिवहन प्राधिकरण मतदान केंद्र में वोट दिया।

जबकि भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ओल्ड राजेंद्र नगर के अपने मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। गौतम गंभीर पूरे परिवार के साथ वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचे थे।  इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 5 साल तक लोगों ने झूठ की राजनीति को खूब झेला है। अब समय आ गया है कि इसमें बदलाव हो, लोग विकास को ध्यान में रखते हुए दिल्ली को बदलने के लिए वोट करें।' वोट डालने से पहले गौतम गंभीर ने ट्ववीट के जरिए लोगों से मतदान करने की अपील भी की थी। 

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से राष्ट्रीय राजधानी को झूठ और वोटबैंक की राजनीति से ‘‘मुक्त’’ कराने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली को स्वच्छ हवा, पीने का स्वच्छ पानी और हर गरीब को अपना घर देकर इसे विश्व की सबसे अच्छी राजधानी सिर्फ एक दूरदर्शी सोच व मजबूत इरादों वाली सरकार ही बना सकती है।’’ 

शाह ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि झूठ और वोट बैंक की राजनीति से दिल्ली को मुक्त करने के लिए मतदान अवश्य करें।’’ भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने भी सभी मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की।

Web Title: bjp mp gautam gambhir casts his vote with family and saying its time to change

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे