क्या लखनऊ का नाम बदलकर होगा लक्ष्मणपुरी? भाजपा सांसद ने की नवाबों के शहर के नाम को बदलने की मांग

By रुस्तम राणा | Published: February 7, 2023 10:56 PM2023-02-07T22:56:41+5:302023-02-07T23:09:42+5:30

भारतीय जनता पार्टी के सांसद संगम लाल गुप्ता ने अपना तर्क देते हुए कहा कि मुगल काल में लखनऊ को लक्ष्मणपुरी के नाम से जाना जाता था। मुगलों ने शहर का नाम बदलकर लखनऊ, नवाबों का शहर कर दिया।

bjp mp demands to change name of luckmow to Lakshmanpuri | क्या लखनऊ का नाम बदलकर होगा लक्ष्मणपुरी? भाजपा सांसद ने की नवाबों के शहर के नाम को बदलने की मांग

क्या लखनऊ का नाम बदलकर होगा लक्ष्मणपुरी? भाजपा सांसद ने की नवाबों के शहर के नाम को बदलने की मांग

Highlightsभाजपा सांसद ने कहा, मैं सरकार से मांग करता हूं कि लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुरी या लक्ष्मणपुरी किया जाएसांसद संगम लाल गुप्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इसको लेकर आग्रह कियाकहा- त्रेतायुग में भगवान राम ने अयोध्या शहर को भाई लक्ष्मण को उपहार में दिया था

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की मांग हो रही है। नवाबों के शहर का नाम लखनऊ से बदलकर लक्ष्मणपुर करने की मांग भाजपा के एक सांसद ने की है। बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने मंगलवार को सरकार यह मांग की। उन्होंने अपना तर्क देते हुए कहा कि मुगल काल में लखनऊ को लक्ष्मणपुरी के नाम से जाना जाता था। मुगलों ने शहर का नाम बदलकर लखनऊ, नवाबों का शहर कर दिया। भाजपा सांसद ने कहा, मैं सरकार से मांग करता हूं कि लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुरी या लक्ष्मणपुरी किया जाए।

बीजेपी सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इसको लेकर आग्रह किया, जिसमें कहा गया कि "त्रेतायुग में भगवान राम ने अयोध्या शहर को भाई लक्ष्मण को उपहार में दिया था।" 7 फरवरी को शाह को लिखे पत्र में गुप्ता ने लिखा, “लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी, जो स्थानीय मान्यता के अनुसार त्रेता युग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने अयोध्या नरेश श्री लक्ष्मण जी को भेंट की थी और इस कारण से यह लखनपुर और लक्ष्मणपुर नामित किया गया था। हालाँकि, बाद में 48 वीं शताब्दी में, नवाब आसफ-उद-दौला ने इसका नाम बदलकर लखनऊ कर दिया। इसे उसी परंपरा में लखनऊ कहा गया है।

उन्होंने अपने आग्रह में जोड़ा, “यहाँ यह उल्लेखनीय है कि आज गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत के धनी देश में लखनऊ के नवाबों की विलासिता और फिजूलखर्ची की कहानियाँ हमारी आने वाली पीढ़ी को अमृत काल में भी सुनाकर गुलामी का संकेत देना सर्वथा गलत जान पड़ता है।" 

Web Title: bjp mp demands to change name of luckmow to Lakshmanpuri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे