भाजपा सांसद ने राजस्थान सरकार की तुलना तालिबानी शासन से की

By भाषा | Published: September 15, 2021 11:11 PM2021-09-15T23:11:41+5:302021-09-15T23:11:41+5:30

BJP MP compares Rajasthan government with Taliban rule | भाजपा सांसद ने राजस्थान सरकार की तुलना तालिबानी शासन से की

भाजपा सांसद ने राजस्थान सरकार की तुलना तालिबानी शासन से की

जयपुर, 15 सितंबर अलवर से भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ ने बुधवार को राजस्थान सरकार की तुलना तालिबानी शासन से कर दी।

राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर हमला करते हुए बालकनाथ ने आरोप लगाया कि राज्य में जब से गलतोत सरकार सत्ता में आई है अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और तालिबानी शासन जैसी स्थिति पैदा कर दी गई है।

बालकनाथ ने अलवर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ‘‘जो दृश्य आज राजस्थान में दिखाई दे रहे हैं, वह अफगानिस्तान में जो चल रहा है, वैसे हैं। अपराधी खुले आम गोलीबारी कर रहे हैं और उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं लेकिन राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही है।’’

सांसद के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए जयपुर में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बालकनाथ ने ऐसे बयान देकर यह साबित कर दिया कि वह ‘सन्यासी’ नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की भाषा का प्रयोग एक ‘सन्यासी’ को शोभा नहीं देता। राजस्थान में कानून व्यवस्था भाजपा शासित राज्य से कई बेहतर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MP compares Rajasthan government with Taliban rule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे