तेलंगाना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को कोर्ट ने 14 दिनों की रिमांड पर भेजा, जानें पूरा मामला

By रुस्तम राणा | Published: January 3, 2022 03:57 PM2022-01-03T15:57:42+5:302022-01-03T16:00:27+5:30

बीजेपी सांसद और तेलंगाना ईकाई के पार्टी प्रमुख बंदी संजय कुमार को जिला अदालत ने 14 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है।

BJP MP and Telangana state party president Bandi Sanjay sent to 14 days remand by Karimnagar District Court | तेलंगाना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को कोर्ट ने 14 दिनों की रिमांड पर भेजा, जानें पूरा मामला

बीजेपी सांसद और तेलंगाना ईकाई के पार्टी प्रमुख बंदी संजय कुमार को जिला अदालत ने 14 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है।

Highlightsकेसीआर सरकार की इस कार्रवाई पर भड़के नड्डाकुमार के खिलाफ है आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज

हैदराबाद: बीजेपी सांसद और तेलंगाना ईकाई के पार्टी प्रमुख बंदी संजय कुमार को जिला अदालत ने 14 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। बीते रविवार की रात उन्हें राज्य सरकार के कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के आरोप में करीमनगर में पुलिस ने हिरासत में लिया और फिर बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। सोमवार को उनको कोर्ट में पेश किया गया। 

केसीआर सरकार की इस कार्रवाई पर भड़के नड्डा

तेलंगाना सरकार के द्वारा संजय कुमार की गिरफ्तारी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अत्यंत निंदनीय बताया है। नड्डा ने कहा, 'तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय की गिरफ्तारी अत्यंत निंदनीय है और लोकतंत्र की हत्या के समान है। वह अपने कार्यालय में सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस जबरन उनके कार्यालय में घुसी और उनको गिरफ़्तार किया।'

उन्होंने कहा, जिस तरह से भाजपा की तेलंगाना के उपचुनावों में जीत हुई है उससे के. सी. आर सरकार बौखला गए हैं और अब वह प्रजातंत्र का गला घोंटने और प्रजातंत्र की आवोज़ों को दबाने के लिए आ गए हैं। भाजपा शिक्षकों की लड़ाई लड़ेगी और सच की जीत होगी।

भाजपा राज्य सरकार के इस फैसले का कर रही है विरोध

बता दें कि करीमनगर से सांसद कुमार ने राज्य सरकार की आदेश संख्या 317 के विरूद्ध रविवार को शाम नौ बजे से सोमवार को सुबह पांच बजे के बीच शहर स्थित अपने कार्यालय में ‘जागरण दीक्षा’ करने की योजना बनायी थी जिसके बाद उन्हें रात में पुलिस ने हिरासत में लिया और फिर बाद में गिरफ्तार कर लिया। संजय यहां राज्य में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

मामले में पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करने के लिए कोई आधिकारिक अनुमति नहीं ली गई थी और पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए जारी दिशानिर्देशों के खिलाफ था। वहीं दूसरी ओर, भाजपा नेता बी. संजय कुमार ने कहा कि विरोध शांतिपूर्ण तरीके से कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप होना था। इस दौरान उन्होंने सवाल उठाया कि सत्तारूढ़ टीआरएस नेताओं के कार्यक्रमों में कोविड मानदंड क्यों लागू नहीं किए गए?

Web Title: BJP MP and Telangana state party president Bandi Sanjay sent to 14 days remand by Karimnagar District Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे