यूरिया की किल्लत पर प्रदर्शन करने वाले भाजपा विधायक पर मामला दर्ज भाजपा नेता देंगे गिरफ्तारी: शिवराज सिंह चौहान

By भाषा | Published: December 5, 2019 06:01 AM2019-12-05T06:01:25+5:302019-12-05T06:01:25+5:30

सलूजा ने बताया कि भाजपा विधायक प्रदीप लारिया पर पुलिस की कार्रवाई यूरिया को लेकर नहीं, अपितु चक्काजाम कर कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने को लेकर प्रकरण दर्ज हुआ है

BJP MLA to arrest case against BJP MLA for protesting on urea shortage: Shivraj Singh Chauhan | यूरिया की किल्लत पर प्रदर्शन करने वाले भाजपा विधायक पर मामला दर्ज भाजपा नेता देंगे गिरफ्तारी: शिवराज सिंह चौहान

यूरिया की किल्लत पर प्रदर्शन करने वाले भाजपा विधायक पर मामला दर्ज भाजपा नेता देंगे गिरफ्तारी: शिवराज सिंह चौहान

Highlightsने जब किसानों की आवाज़ उठाई और किसानों के साथ धरने पर बैठ गए तो सरकार ने यूरिया तो उपलब्ध नहीं करवायाविधायक पर ही प्रकरण बना दिया।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में यूरिया की किल्लत को लेकर किसानों के चल रहे प्रदर्शन में शामिल होकर आवाज उठाने वाले भाजपा विधायक प्रदीप लारिया पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने को लेकर वह पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक-दो दिन में गिरफ्तारी देंगे।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने यहां अपने निवास पर कहा, ‘‘अभी कल (मंगलवार) ही सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र के हमारे विधायक प्रदीप लारिया ने जब किसानों की आवाज़ उठाई और किसानों के साथ धरने पर बैठ गए तो सरकार ने यूरिया तो उपलब्ध नहीं करवाया, उल्टे विधायक पर ही प्रकरण बना दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये विधायक जनप्रतिनिधि हैं। विधायक पर प्रकरण बनाना जनता की आवाज़ कुचलने की कोशिश है।’’ चौहान ने बताया, ‘‘यह जनप्रतिनिधि को दबाने का कुत्सित प्रयास है।

यह तानाशाही मानसिकता है। यह हिटलरवादी मानसिकता जो कमलनाथ सरकार ने अपनाई है, उसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इस कुचलने वाली मानसिकता को ही कुचल देंगे।’’ चौहान ने बताया कि प्रदीप लारिया के खिलाफ प्रकरण बनाया है।

अब प्रदीप खुद गिरफ्तारी देने जाएंगे और उनके साथ हम भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को यूरिया दो या गिरफ्तार करो। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए किसी भी सीमा तक जाकर लड़ाई लड़ी जाएगी। वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने चौहान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि वह भी गिरफ्तारी देंगे तो कांग्रेस उनकी गिरफ्तारी का स्वागत करती है ।’’ सलूजा ने बताया कि भाजपा विधायक प्रदीप लारिया पर पुलिस की कार्रवाई यूरिया को लेकर नहीं, अपितु चक्काजाम कर कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने को लेकर प्रकरण दर्ज हुआ है

Web Title: BJP MLA to arrest case against BJP MLA for protesting on urea shortage: Shivraj Singh Chauhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे