बरेली के BJP MLA ने कहा, मेरी पुत्री बालिग है और उसे अपने फैसले लेने का हक है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 12, 2019 03:59 PM2019-07-12T15:59:10+5:302019-07-12T15:59:10+5:30

प्रदेश के बरेली जिले की बिथरी चैनपुर सीट से भाजपा विधायक राजेश कुमार मिश्र उर्फ पप्पू भरतौल ने गुरूवार को एक बयान में कहा कि मीडिया में उनके खिलाफ जो कुछ भी चल रहा है, वह गलत है । मिश्र ने कहा, ''मेरी पुत्री बालिग है और उसे अपने फैसले लेने का हक है।

BJP MLA Rajesh Mishra, Bareilly: She has not been threatened by any member of the family or any person associated with me. | बरेली के BJP MLA ने कहा, मेरी पुत्री बालिग है और उसे अपने फैसले लेने का हक है

विधायक की बेटी साक्षी ने दलित युवक अजितेश कुमार के साथ वैदिक हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने का वीडियो बुधवार को वायरल किया था।

Highlightsउन्होंने कहा कि वह और उनके परिवार के लोग व्यस्त हैं और ''मैं अपने क्षेत्र में जनता का काम कर रहा हूं।इस समय हम भाजपा का सदस्यता अभियान चला रहे हैं। मेरी ओर से किसी को कोई खतरा नहीं है।

उत्तर प्रदेश के बरेली से प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा विधायक पर उनकी ही बेटी द्वारा जान का खतरा बताये जाने के बाद उन्होंने कहा है कि वह पार्टी के काम से व्यस्त थे और उनसे किसी को कोई खतरा नहीं है।

प्रदेश के बरेली जिले की बिथरी चैनपुर सीट से भाजपा विधायक राजेश कुमार मिश्र उर्फ पप्पू भरतौल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि मीडिया में उनके खिलाफ जो कुछ भी चल रहा है, वह गलत है । मिश्र ने कहा, ''मेरी पुत्री बालिग है और उसे अपने फैसले लेने का हक है।

ना तो मैं, ना मेरा कोई आदमी या ना ही परिवार के किसी सदस्य ने किसी को भी जान से मारने की धमकी नहीं दी है।'' उन्होंने कहा कि वह और उनके परिवार के लोग व्यस्त हैं और ''मैं अपने क्षेत्र में जनता का काम कर रहा हूं और इस समय हम भाजपा का सदस्यता अभियान चला रहे हैं। मेरी ओर से किसी को कोई खतरा नहीं है।''

विधायक की बेटी साक्षी ने दलित युवक अजितेश कुमार के साथ वैदिक हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने का वीडियो बुधवार को वायरल किया था। उसके बाद जारी एक अन्य वीडियो में उसने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार की कि उसके पिता और विधायक राजेश मिश्रा, भाई विक्की और पिता के एक सहयोगी से जान का खतरा है और ऐसे में उसे और उसके पति को सुरक्षा दी जाय।

साक्षी ने आरोप लगाया कि सभी लोग मिलकर उसकी और उसके पति की हत्या करना चाहते हैं । साक्षी ने बरेली के सांसद, विधायकों और मंत्रियों से अपील है कि वे उसके पिता, भाई और पिता के सहयोगी की मदद न करें । बरेली के पुलिस उप महानिरीक्षक आर के पांडेय ने बताया कि साक्षी मिश्र की दलित युवक अजितेश कुमार से विवाह की सूचना वायरल वीडियो से मिली है।

पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार की है और यह मामला संज्ञान में आने पर उन्होंने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि साक्षी और अजितेश को सुरक्षा दी जाय । अधिकारी ने हालांकि बताया कि दंपति ने अभी तक यह नहीं सूचित किया है कि उनका पता ठिकाना कहाँ है और उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस कहाँ भेजी जाए।

साक्षी ने वायरल वीडियो के माध्यम से अपने पिता से कहा है कि उसे चैन से रहने दिया जाय और वह चैन से राजनीति करें । साक्षी ने यह भी धमकी दी है कि यदि उसकी और पति की हत्या की गई तो ‘‘ऐसा कुछ करके मरूंगी कि सब जेल जाएंगे।’’

इस बीच साक्षी और उसके पति ने गुरुवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर विवाहित दंपति के रूप में शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए सुरक्षा मांगी है। अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 15 जुलाई तय की है क्योंकि साक्षी और उसके पति अजितेश अदालत में उपस्थित नहीं थे। 

Web Title: BJP MLA Rajesh Mishra, Bareilly: She has not been threatened by any member of the family or any person associated with me.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे