भाजपा विधायक ललन पासवान बोले- लालू परिवार और राजद से जान को खतरा, मांगी सुरक्षा

By एस पी सिन्हा | Published: November 27, 2020 08:06 PM2020-11-27T20:06:32+5:302020-11-27T20:07:45+5:30

ललन पासवान ने कहा कि उन्होंने जिस तरह लालू यादव का फोन आने के बाद सभी बातें सार्वजनिक की है, उसके बाद उनकी जान और उनके परिवार पर लगातार खतरा मंडरा रहा है.

BJP MLA Lalan Paswan i fear physical mental harm filing fir against rjd chief lalu yadav Bihar Legislative Assembly | भाजपा विधायक ललन पासवान बोले- लालू परिवार और राजद से जान को खतरा, मांगी सुरक्षा

उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी सदन में खडे़ हो गए और कहा कि सदन संज्ञान ले. (file photo)

Highlightsपासवान ने आज सदन में अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का मुद्दा उठाया.विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के सामने सुरक्षा की मांग की.सामने वाला काफी मजबूत आदमी हैं. वो मेरी हत्या करवा सकते हैं.

पटनाः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का वायरल ऑडियो कांड में अचानक सुर्खियों में आए भाजपा विधायक ललन पासवान ने आज सदन में अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का मुद्दा उठाया.

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के सामने सुरक्षा की मांग की. भाजपा विधायक ललन पासवान ने विधानसभा में यह कहते हुए सनसनी फैला दी कि उनकी जान को खतरा है. ललन पासवान ने कहा कि उन्होंने जिस तरह लालू यादव का फोन आने के बाद सभी बातें सार्वजनिक की है, उसके बाद उनकी जान और उनके परिवार पर लगातार खतरा मंडरा रहा है.

वह मानसिक तौर पर परेशान हैं. उन्होंने कहा कि सामने वाला काफी मजबूत आदमी हैं. वो मेरी हत्या करवा सकते हैं. मैं और पूरा परिवार भय के साये में जी रहे हैं. सदन इस मामले में संज्ञान ले और कार्रवाई करे. वहीं उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी सदन में खडे़ हो गए और कहा कि सदन संज्ञान ले.

इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन के संज्ञान में मामला आ गया. ललन पासवान ने कहा कि जिस तरह मैंने राजद अध्यक्ष लालू यादव के खिलाफ ऑडियो वायरल किया है, उसके बाद से लगातार उन्हें डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को किसी तरह का नुकसान राजद की तरफ से पहुंचाया जा सकता है.

दरअसल, राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा के चर्चा में हिस्सा लेते हुए तेजस्वी यादव ने जैसे ही अपना संबोधन खत्म किया ललन पासवान अपनी सीट पर उठ खडे़ हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू परिवार की तरफ से उनकी जान को खतरा है. ललन पासवान के इतना कहते ही तेजस्वी यादव भी अपनी सीट पर उठ खडे़ हुए.

इसी बीच उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की कि यह मामला बेहद गंभीर है और भाजपा सदस्य को सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए. वहीं, जदयू के विधायक श्रवण कुमार ने भी इस मामले को गंभीर बताया और तत्काल सुरक्षा मुहैया कराए जाने की बात कही.

Web Title: BJP MLA Lalan Paswan i fear physical mental harm filing fir against rjd chief lalu yadav Bihar Legislative Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे