कर्नाटक में भाजपा विधायक अरविंद बेलाड ने लगाया फोन टैपिंग का आरोप

By भाषा | Published: June 17, 2021 06:53 PM2021-06-17T18:53:36+5:302021-06-17T18:53:36+5:30

BJP MLA Arvind Bellad alleges phone tapping in Karnataka | कर्नाटक में भाजपा विधायक अरविंद बेलाड ने लगाया फोन टैपिंग का आरोप

कर्नाटक में भाजपा विधायक अरविंद बेलाड ने लगाया फोन टैपिंग का आरोप

बेंगलुरू, 17 जून कर्नाटक के भाजपा विधायक अरविंद बेलाड ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उनका फोन टैप किया जा रहा है और उन्हें बदनाम करने के लिए किसी साजिश के तहत उन्हें फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। माना जाता है कि बेलाड पार्टी के उस गुट में शामिल हैं जो मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को हटाए जाने की मांग कर रहा है।

हुबली-धारवाड़ पश्चिम के विधायक बेलाड ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में गृह मंत्री बासवराज एस बोम्मई और विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कगेरी को ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच कराने का आग्रह किया है।

बेलाड ने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले जब मैं एक कॉल नहीं उठा सका और जब मैंने उस नंबर पर फोन किया तो एक व्यक्ति ने कहा कि उसका नाम युवराज स्वामी है और मुझसे राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में बात करना चाहता है... मैं नहीं पहचान पाया कि वह व्यक्ति कौन है, मैंने बातचीत बंद कर दी और कॉल काट दिया था।"

विधायक ने कहा, "तीन चार दिनों के बाद उस व्यक्ति ने फिर से फोन किया और कहा कि उसे अनावश्यक रूप से जेल में बंद कर दिया गया और अब वह अस्पताल में है।"

उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हाल के दिनों में युवराज स्वामी के अचानक फोन करने के पीछे एक "साजिश" है और युवराज के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और उस व्यक्ति को वह न तो जानते हैं और न ही विगत में कभी बातचीत की है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता चंद्रकांत बेलाड पांच बार विधायक रहे और उनका राजनीतिक जीवन बिना किसी दाग का रहा... उनके बेटे के रूप में, मैं भी उनके नक्शेकदम पर चल रहा हूं ... मुझे लगता है कि मुझमें कोई गलती नहीं ढूंढ पाने के कारण... मुझे फंसाने के प्रयास किए जा रहे हैं... इसके पीछे बड़े-बड़े हाथ हैं।"

युवराज स्वामी के बारे में कहा जाता है कि वह वही व्यक्ति है जिसने कथित तौर पर केंद्रीय नेताओं और एक प्रभावशाली दक्षिणपंथी संगठन के साथ संबंध होने का दावा किया था और उसने कई लोगों को अच्छे पद दिलाने का आश्वासन देकर कथित तौर पर धोखा दिया था।

बेलाड ने कहा कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष, गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक (डीजी) तथा पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) को एक पत्र सौंप कर मामले की जांच और कार्रवाई का अनुरोध किया है।

उन्होंने दावा किया कि उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है और कहीं भी बाहर जाने पर कुछ लोग उनका पीछा करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MLA Arvind Bellad alleges phone tapping in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे