#MeToo मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी समेत कई नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- कांग्रेस न बनाए मी टू का मजाक

By पल्लवी कुमारी | Published: October 22, 2018 01:52 PM2018-10-22T13:52:51+5:302018-10-22T13:52:51+5:30

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद मीनाक्षी लेखी ने #MeToo मूवमेंट पर कांग्रेस से पूछा- केरल के पूर्व सीएम चांडी और सांसद केसी वेणुगोपाल पर रेप के आरोपों के बाद अब राहुल गांधी क्यों चुप हैं ?

BJP Meenakshi Lekhi on #MeToo movement says many congress leader name in Sexual harassment | #MeToo मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी समेत कई नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- कांग्रेस न बनाए मी टू का मजाक

#MeToo मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी समेत कई नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- कांग्रेस न बनाए मी टू का मजाक

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद मीनाक्षी लेखी ने #MeToo कैम्पेन को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कांग्रेस के कई नेताओं पर रेप के आरोप हैं। जिसमें उन्होंने  राहुल गांधी समेत केरल के पूर्व सीएम चांडी और सांसद केसी वेणुगोपाल, एन श्रीप्रकाश जायसवाल, आईटी सेल पर्सन चिराग, नीलमणि सेन, अभिजीत मुखर्जी, धमवीर गोपाल का नाम लिया। उन्होंने कहा कि जब देश में #MeToo को लेकर अभियान चल रहा हो तो कांग्रेस पार्टी इसका मजाक नहीं बना सकती, जब उनकी पार्टी का रिकॉर्ड इन मामलों में खराब रहा हो तो। 

मीनाक्षी लेखी ने #MeToo मूवमेंट पर राहुल गांधी से सवाल पूछा कि वह पिछले कई दिनों से बोल रहे थे कि बीजेपी और पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस मामले पर चुप्पी क्यों साधी हुई है, तो अब राहुल गांधी बताए कि आखिर वो क्यों  केरल के पूर्व सीएम चांडी और सांसद केसी वेणुगोपाल पर रेप के आरोपों के बाद चुप हैं? 

राहुल गांधी पर भी लग चुके हैं आरोप 

उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी पर भी 2007 के सुकन्या मामले में यौन शोषण के आरोप लगे थे। आईटी सेल पर्सन चिराग भी यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा का भवरी कांड, तंदूर केस जैसे कई मामलों में कांग्रेस के नेताओं ने विवादित और शर्मनाक बयान दिए हैं। ''

महिलाओं के प्रति ऐसा रैवाया रहा तो  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान सफल नहीं हो पाएगा 

उन्होंने कहा, ''देश के नेता ही अगर ऐसा रैवाया रखेंगे तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसा अभियान कभी सफल नहीं हो पाएगा।, मैं आपके माध्यम( मीडिया) से देश को बताना चाहती हूं कि ये अभियान देश की लड़कियों के लिए काफी जरूरी है। इस अभियान के तहत महिलाओं को सुरक्षा और मान-सम्मान दिया जाएगा।''

महिला उत्पीड़न को लेकर केन्द्र की सरकार सख्त कमद उठा रही है

मीनाक्षी लेखी ने कहा, ''केन्द्र की सरकार महिलाओं के प्रति हो रहे यौन उत्पीड़न को लेकर सख्त कमद उठा रही है। जो राज्य महिलाओं को लेकर काफी दबा-कूचला था तो वह काफी हद तक के इस चीज से बाहर आ चुका है। ''

#MeToo कैम्पेन  का मजाक ना बनाए कांग्रेस

मीनाक्षी लेखी ने  देश में #MeToo कैम्पेन का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है, ''जब देश में इस तरह का महिलाओं के पक्ष में कोई मूवमेंट चल रहा हो तो राहुल गांधी को ये शोभा नहीं देता कि वह  #MeToo कैम्पेन  का मजाक बनाए और मुखौल उड़ाए, जबकि उनके पार्टी का इतिहास पूरे देश के सामने हैं।''

पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी और सांसद केसी वेणुगोपाल का बच पाना मुश्किल 

मीनाक्षी लेखी ने कहा, ''केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी और सांसद केसी वेणुगोपाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। दोनों नेताओं पर सोलर घोटाले की आरोपी सरिता एस. नायर ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसमें उस वक्त तो ओमन चांडी ने खुद को निर्दोष साबित कर दिया था लेकिन अब उनका बच पाना मुश्किल है। ''

मीनाक्षी लेखी ने बताया है कि नायर ने शिकायत में कहा है कि कि चांडी ने 2012 में सीएम हाउस में उनके साथ दुष्कर्म किया था। जबकि वेणुगोपाल पर तत्कालीन राज्यमंत्री एपी अनिल कुमार के निवास पर दुष्कर्म किया। पूर्व की यूडीएफ सरकार ने सौर घोटाले में जी. शिवराजन आयोग का गठन किया था, जिसने पिछले साल 9 नवंबर को 1500 पेज की रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी।  रिपोर्ट में चांडी और उनके चार निजी स्टाफ पर नायर व बीजू राधाकृष्णन की मदद करने की बात कही गई थी। 

मीनाक्षी लेखी ने कहा, जहां पर भी महिलाओं के यौन शोषण की बात हो लोग उस मामले को गंभीरता से लिया जाए। कोई भी राजनीतिक दल उसमें गैर-जिम्मेदाराना हरकत ना करें। हमेशा लोगों को किसी पर आरोप लगाने से पहले सबूतों के आधार पर ही बात करनी चाहिए। 

Web Title: BJP Meenakshi Lekhi on #MeToo movement says many congress leader name in Sexual harassment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे