मनीष सिसोदिया पर 2000 करोड़ के शिक्षा घोटाले का आरोप, बोले- मुझे शाम तक गिरफ्तार करो या माफी मांगे बीजेपी!

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 1, 2019 04:47 PM2019-07-01T16:47:32+5:302019-07-01T16:47:32+5:30

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के आरोपों का जवाब देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी झूठ बोल रही है।

BJP Manoj Tiwatri Alleged 2000 crore education scam delhi government, manish sisodia respond | मनीष सिसोदिया पर 2000 करोड़ के शिक्षा घोटाले का आरोप, बोले- मुझे शाम तक गिरफ्तार करो या माफी मांगे बीजेपी!

2000 करोड़ के शिक्षा घोटाले के आरोप पर मनीष सिसोदिया का पलटवार

Highlights भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार पर करीब 2 हजार करोड़ रुपये के शिक्षा घोटाले का आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि अगर मैंने घोटाला किया है तो मुझे गिरफ्तार करें नहीं तो माफी मांगे।

नई दिल्ली, 1 जुलाईः भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार पर करीब 2 हजार करोड़ रुपये के शिक्षा घोटाले का आरोप लगाया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्यमंत्री केजरावील और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा। मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि अगर मैंने घोटाला किया है तो मुझे गिरफ्तार करें नहीं तो माफी मांगे।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हम एक घोटाले का खुलासा कर रहे हैं जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री शामिल हैं। एक आरटीआई से पता चला है कि स्कूलों में कमरों के निर्माण के लिए अतिरिक्त 2000 करोड़ रुपये दिए गए थे, जो केवल 892 करोड़ रुपये में बनाए जा सकते थे। जिन 34 ठेकेदारों को टेंडर दिए गए उनमें उनके रिश्तेदार और आम आदमी पार्टी के नेता शामिल हैं। उन्होंने मनीष सिसोदिया से इस मामले पर तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है।

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा, 'मैं बीजेपी और मनोज तिवारी को चुनौती देना चाहता हूं। अगर 2000 करोड़ के घोटाले का आरोपी दिल्ली में खुलेआम घूम रहा है तो इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं है। अगर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने घोटाला किया है तो गिरफ्तार करो। या शाम तक गिरफ्तार करो या सार्वजनिक रूप से माफी मांगो।'

Web Title: BJP Manoj Tiwatri Alleged 2000 crore education scam delhi government, manish sisodia respond

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे