शिवलिंग पर कंडोम पहनाती महिला का चित्र साझा करने पर बंगाली एक्ट्रेस की आलोचना, शिकायत दर्ज

By अनुराग आनंद | Published: January 17, 2021 02:13 PM2021-01-17T14:13:05+5:302021-01-17T14:19:22+5:30

पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर अभिनेत्री सायनी घोष और दिग्गज भाजपा नेता तथागत रॉय के बीच वाकयुद्ध छिड़ा हुआ है। यह मामला अब पुलिस व कचहरी तक पहुंच गया है।

bjp leader tathagata roy do fir against saayoni ghosh bengali actress | शिवलिंग पर कंडोम पहनाती महिला का चित्र साझा करने पर बंगाली एक्ट्रेस की आलोचना, शिकायत दर्ज

भाजपा नेता ने सायनी घोष पर दर्ज कराई शिकायत (फाइल फोटो)

Highlightsसबसे पहले, तथागत रॉय ने एक टीवी कार्यक्रम में सायनी के बयान पर प्रकाश डालते हुए अभिनेत्री पर निशाना साधा था। इसके बाद एक जवाबी ट्वीट में, सायनी ने कहा कि मुझे यकीन है कि आप गांधी कॉलोनी को गोडसे कॉलोनी बना देंगे।

नई दिल्ली: बंगाली अभिनेत्री सायनी घोष का 2015 का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद उनकी आलोचना हो रही है। सायनी ने कथित तौर पर शिवलिंग को कंडोम पहनाती एक महिला का चित्र ट्वीट किया था। 

मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने सायनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उसकी कॉपी ट्विटर पर शेयर की है। एक्ट्रेस ने दावा किया है कि वह पोस्ट मेरी जानकारी के बिना अपलोड किया गया था।  

तथागत रॉय ने पुलिस थाने में सायनी घोष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता तथागत रॉय ने पुलिस थाने में सायनी घोष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही मेघालय और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर सैनी घोष के एक पुराने पोस्ट ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। तथागत बाबू ने रवींद्र सरोबर पुलिस स्टेशन में अभिनेत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर अभिनेत्री सायनी घोष और दिग्गज भाजपा नेता तथागत रॉय के बीच वाकयुद्ध छिड़ा हुआ है। सबसे पहले, तथागत रॉय ने एक टीवी कार्यक्रम में सायनी के बयान पर प्रकाश डालते हुए अभिनेत्री पर निशाना साधा था। इसके बाद एक जवाबी ट्वीट में, सायनी ने कहा कि मुझे यकीन है कि आप गांधी कॉलोनी को गोडसे कॉलोनी बना देंगे।

दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बढ़ा विवाद-

इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के बीच विवाद बढ़ता ही चला गया। शुक्रवार को तथागत रॉय ने सायनी को एक ट्वीट में टैग किया और कहा कि मिस सायनी घोष, आपने शिवलिंग पर कंडोम पहनाते एक महिला का चित्र साझा कर मेरे जैसे हिंदुओं की भावना को आहत किया है।

उन्होंने कहा कि आपने भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्वक किसी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत अपराध किया है। उन्होंने कहा कि इन आरोपों में गंभीर और गैर-जमानती वारंट जारी होने के साथ ही 3 साल की जेल भी हो सकती है। इसलिए अब अपने किए के फल का आनंद लेने के लिए तैयार रहें। 

सायनी घोष ने इन आरोपों पर दिया ये जवाब-

तथागत रॉय के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अभिनेत्री सायनी ने कहा कि जो लोग मेरे ट्वीट को गलत तरह से प्रस्तुत कर राज्य और देश के लोगों के मन में मेरे खिलाफ हिंदू विरोधी भावनाएं पैदा कर रहे हैं, वह मेरी टिप्पणी सुनें...श्री राम ही अब मेरे उपर लग रहे आरोपों का न्याय करेंगे। 
 

Web Title: bjp leader tathagata roy do fir against saayoni ghosh bengali actress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे