तेजस्वी यादव के राज में 30 दलित जहरीली शराब के सेवन से मर गए उस पर आंसू नहीं बहाया और एक गैंगस्टर मारा गया तो ये आंसू बहा रहे हैं: सुशील मोदी

By रुस्तम राणा | Published: April 17, 2023 06:05 PM2023-04-17T18:05:39+5:302023-04-17T18:05:39+5:30

भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव के राज में 30 दलित जहरीली शराब के सेवन से मर गए उस पर उन्होंने आंसू नहीं बहाया और एक गैंगवार में गैंगस्टर मारा गया तो ये आंसू बहा रहे हैं। 

BJP leader Sushil Modi slams tejashwi Yadav over Atiqe Ahmad muder | तेजस्वी यादव के राज में 30 दलित जहरीली शराब के सेवन से मर गए उस पर आंसू नहीं बहाया और एक गैंगस्टर मारा गया तो ये आंसू बहा रहे हैं: सुशील मोदी

तेजस्वी यादव के राज में 30 दलित जहरीली शराब के सेवन से मर गए उस पर आंसू नहीं बहाया और एक गैंगस्टर मारा गया तो ये आंसू बहा रहे हैं: सुशील मोदी

Highlightsबिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी के लोग तो खुश हैं कि वो मारा गया भले गैंगवार में ही मारा गयाभाजपा सांसद ने तेजस्वी यादव से कहा, राज्य में जहरीली शराब पीने से जिनकी मृत्यु हुई उनके परिवार को मुआवजा तो दिला दोतेजस्वी यादव ने अतीक अहमद और अशरफ के जनाजे को भारतीय संविधान का जनाजा बताया था

नई दिल्ली: माफिया से नेता बने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा सांसद सुशील मोदी ने निशाना साधा है। सोमवार को एएनआई से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि तेजस्वी यादव के राज में 30 दलित जहरीली शराब के सेवन से मर गए उस पर उन्होंने आंसू नहीं बहाया और एक गैंगवार में गैंगस्टर मारा गया तो ये आंसू बहा रहे हैं। 

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी के लोग तो खुश हैं कि वो मारा गया भले गैंगवार में ही मारा गया, आप कम से कम अपने राज्य में जहरीली शराब पीने से जिनकी मृत्यु हुई उनके परिवार को मुआवजा तो दिला दीजिए। आपको बता दें कि बिहार के सारण जिले में हाल ही में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में विपक्षी दल भाजपा ने महागठबंधन सरकार को घेरा है।  

दरअसल, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस घटना में जान गंवाने वाले अतीक और अशरफ के जनाजे को भारतीय संविधान का जनाजा करार दिया। उन्होंने बयान देते हुए कहा जो लोग भी अपराधी हैं, उनसे हम लोगों की कोई सहानुभूति नहीं है, लेकिन देश में अपराध का खात्मा होना चाहिए तो उसके लिए कानून और संविधान और कोर्ट है। 

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, हमने इस देश में देखा है कि प्रधानमंत्री के हत्यारों का भी ट्रायल हुआ और सजा मिली और यूपी में जो हुआ ये अतीक जी का जनाजा नहीं, बल्कि कानून का जनाजा निकला है। 

गौरतलब है कि अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को शनिवार रात तीन लोगों ने उस समय गोली मार दी थी जब दोनों को मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज के एक अस्पताल में ले जाया जा रहा था। तीनों आरोपियों ने मीडिया से बातचीत के बीच हथकड़ी पहने दो भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले के तुरंत बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था। 

Web Title: BJP leader Sushil Modi slams tejashwi Yadav over Atiqe Ahmad muder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे