तेजस्वी यादव के राज में 30 दलित जहरीली शराब के सेवन से मर गए उस पर आंसू नहीं बहाया और एक गैंगस्टर मारा गया तो ये आंसू बहा रहे हैं: सुशील मोदी
By रुस्तम राणा | Published: April 17, 2023 06:05 PM2023-04-17T18:05:39+5:302023-04-17T18:05:39+5:30
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव के राज में 30 दलित जहरीली शराब के सेवन से मर गए उस पर उन्होंने आंसू नहीं बहाया और एक गैंगवार में गैंगस्टर मारा गया तो ये आंसू बहा रहे हैं।

तेजस्वी यादव के राज में 30 दलित जहरीली शराब के सेवन से मर गए उस पर आंसू नहीं बहाया और एक गैंगस्टर मारा गया तो ये आंसू बहा रहे हैं: सुशील मोदी
नई दिल्ली: माफिया से नेता बने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा सांसद सुशील मोदी ने निशाना साधा है। सोमवार को एएनआई से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि तेजस्वी यादव के राज में 30 दलित जहरीली शराब के सेवन से मर गए उस पर उन्होंने आंसू नहीं बहाया और एक गैंगवार में गैंगस्टर मारा गया तो ये आंसू बहा रहे हैं।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी के लोग तो खुश हैं कि वो मारा गया भले गैंगवार में ही मारा गया, आप कम से कम अपने राज्य में जहरीली शराब पीने से जिनकी मृत्यु हुई उनके परिवार को मुआवजा तो दिला दीजिए। आपको बता दें कि बिहार के सारण जिले में हाल ही में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में विपक्षी दल भाजपा ने महागठबंधन सरकार को घेरा है।
दरअसल, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस घटना में जान गंवाने वाले अतीक और अशरफ के जनाजे को भारतीय संविधान का जनाजा करार दिया। उन्होंने बयान देते हुए कहा जो लोग भी अपराधी हैं, उनसे हम लोगों की कोई सहानुभूति नहीं है, लेकिन देश में अपराध का खात्मा होना चाहिए तो उसके लिए कानून और संविधान और कोर्ट है।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, हमने इस देश में देखा है कि प्रधानमंत्री के हत्यारों का भी ट्रायल हुआ और सजा मिली और यूपी में जो हुआ ये अतीक जी का जनाजा नहीं, बल्कि कानून का जनाजा निकला है।
#WATCH तेजस्वी यादव के राज में 30 दलित जहरीली शराब के सेवन से मर गए उस पर उन्होंने आंसू नहीं बहाया और एक गैंगवार में गैंगस्टर मारा गया तो ये आंसू बहा रहे हैं। यूपी के लोग तो खुश हैं कि वो मारा गया भले गैंगवार में ही मारा गया, आप कम से कम अपने राज्य में जहरीली शराब पीने से जिनकी… pic.twitter.com/SKhRAGuKx8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2023
गौरतलब है कि अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को शनिवार रात तीन लोगों ने उस समय गोली मार दी थी जब दोनों को मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज के एक अस्पताल में ले जाया जा रहा था। तीनों आरोपियों ने मीडिया से बातचीत के बीच हथकड़ी पहने दो भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले के तुरंत बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था।