BJP नेता का विवादित बयान, कहा- हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी तो अपनाएंगे हिंसा का रास्ता

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 18, 2019 07:47 PM2019-07-18T19:47:22+5:302019-07-18T19:47:22+5:30

पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह ने राजधानी भोपाल में आज झुग्गी वासियों के साथ बिजली बिल की राशि अधिक आने को लेकर किए गए विधानसभा के घेराव के दौरान सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.

bjp leader surendra nath singh controversial remark over electricity bill | BJP नेता का विवादित बयान, कहा- हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी तो अपनाएंगे हिंसा का रास्ता

File Photo

Highlightsभाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि जो बिजली का बिल मांगने आए उसे मारो, लाईट कटे तो मंत्रालय, विधानसभा और मुख्यमंत्री निवास की बिजली काट दो.सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार, प्रशासन, नगर निगम और बिजली विभाग को धमकी देते हुए कहा कि कोई बिजली का बिल देने आये तो उन्हें मारो.

भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि जो बिजली का बिल मांगने आए उसे मारो, लाईट कटे तो मंत्रालय, विधानसभा और मुख्यमंत्री निवास की बिजली काट दो. हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी तो हम हिंसा का रास्ता अपनाएंगे.

पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह ने राजधानी भोपाल में आज झुग्गी वासियों के साथ बिजली बिल की राशि अधिक आने को लेकर किए गए विधानसभा के घेराव के दौरान सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. सिंह अपने समर्थकों सहित विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे, जिन्हे पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया. 

विधानसभा के बाहर ही काफी संख्या में पुलिस बल तैनात था. हमेशा अपनी गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में छाए रहने वाले सुरेंद्र नाथ सिंह 2 जुलाई को नगर निगम में ताला जड़ दिया था, इसके बाद 7 जुलाई को उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर दिया गया था. इसके बाद गुरुवार को उन्होंने झुग्गी वासिायों के बिजली बिल अधिक आने के विरोध स्वरुप विधानसभा के घेराव की चेतावनी दी थी. इस दौरान खुले मंच से वे सरकार को चुनौती देते भी नजर आए. 

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार, प्रशासन, नगर निगम और बिजली विभाग को धमकी देते हुए कहा कि कोई बिजली का बिल देने आये तो उन्हें मारो. लाइट जाए तो मंत्रालय विधानसभा मुख्यमंत्री निवास की लाइट काट दो. इस बीच प्रदर्शन कर रहे महिलाओं ने नारा लगाते हुए कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो खून बहेगा सड़कों पर.

भाजपा महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस सरकार के आने से प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब होती जा रही, गरीबों का रोजगार छीनता जा रहा और गरीबों के संबल योजना के तहत 200 रुपए में बिजली बिल योजना बंद करने के विरोध जंगी प्रदर्शन किया गया है. प्रदर्शन को लेकर भोपाल के रंगमहल चौराहे से विधानसभा पहुंचने तक बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. न्यू मार्केट चौराहे के पास प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर रोक दिया था.

Web Title: bjp leader surendra nath singh controversial remark over electricity bill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे