भाजपा नेता ने अचल संपत्ति के पंजीकरण में देरी पर उपराज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की

By भाषा | Published: February 21, 2021 05:51 PM2021-02-21T17:51:32+5:302021-02-21T17:51:32+5:30

BJP leader seeks intervention from Lt. Governor over delay in registration of immovable property | भाजपा नेता ने अचल संपत्ति के पंजीकरण में देरी पर उपराज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की

भाजपा नेता ने अचल संपत्ति के पंजीकरण में देरी पर उपराज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की

जम्मू, 21 फरवरी भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को दावा किया कि जम्मू कश्मीर में अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों के पंजीकरण में विलंब होने को लेकर लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस मुद्दे में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से हस्तक्षेप की मांग की।

भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य रमन सुरी ने कहा कि अचल संपत्ति से जुड़ी सेवाएं निर्बाध एवं तेजी से प्रदान करने के लिए राजस्व विभाग के तहत 2019 में एक नया पंजीकरण विभाग बनाया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, ऐसा लगता है कि यह (विभाग) सही से काम नहीं कर रहा है और मंद गति से काम करने के चलते आम आदमी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा है। इससे लोगों को काफी असुविधा हो रही है। ’’

उन्होंने उप राज्यपाल से मुद्दे में हस्तक्षेप करने और विभाग के कामकाज को सुगम बनाने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leader seeks intervention from Lt. Governor over delay in registration of immovable property

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे