भाजपा नेता की बंगाल ट्रेन दुर्घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग, कहा- विधानसभा चुनावों से ठीक पहले दुर्घटना हुई

By विशाल कुमार | Published: January 15, 2022 08:00 AM2022-01-15T08:00:09+5:302022-01-15T08:10:05+5:30

बृहस्पतिवार को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अलीपुरद्वार उपमंडल में दोमोहानी के निकट बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए।

bjp-leader-roopa-ganguly-demands-cbi-probe-into-bengal-train-derailment assembly elections | भाजपा नेता की बंगाल ट्रेन दुर्घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग, कहा- विधानसभा चुनावों से ठीक पहले दुर्घटना हुई

भाजपा नेता की बंगाल ट्रेन दुर्घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग, कहा- विधानसभा चुनावों से ठीक पहले दुर्घटना हुई

Highlightsबीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से नौ की मौत हुई और 36 अन्य घायल हो गए थे।टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा नेता रेल मंत्री के बयान का खंडन कर रहे हैं।घोष ने कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया जाना चाहिए।

कोलकाता: भाजपा की नेता रूपा गांगुली ने पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना की सीबीआई जांच कराने की शुक्रवार को मांग की। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि वर्षों से ट्रेनों के बारे में कोई 'बुरी खबर' नहीं आई थी, लेकिन विधानसभा चुनावों से ठीक पहले यह दुर्घटना हुई है।

उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा में अगले महीने से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने 10 फरवरी से चुनाव कराने की घोषणा कर दी है और 10 मार्च को परिणाम आएंगे.

हालांकि, पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि इस तरह की घटना पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए और जांच पूरी होने के बाद ही दुर्घटना के कारणों का पता चल पाएगा।

बृहस्पतिवार को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अलीपुरद्वार उपमंडल में दोमोहानी के निकट बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए थे।

गांगुली ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ''क्या ट्रेन खुद पटरी से उतर सकती है? क्या रेल पटरी यह जानती थी कि चुनाव होने वाले हैं? वर्षों से ट्रेनों के बारे में कोई बुरी खबर नहीं आई थी। सीबीआई जांच का आदेश दिया जाना चाहिये। किसी को लोगों की जान से नहीं खेलना चाहिये।'' एनएफआर के अनुसार दुर्घटना के समय ट्रेन में 1,053 यात्री सवार थे।

इससे पहले दिन में, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जलपाईगुड़ी में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा किया और कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि लोकोमोटिव के उपकरण के साथ कुछ समस्या थी।

गांगुली की मांग के बारे में पूछे जाने पर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा नेता रेल मंत्री के बयान का खंडन कर रहे हैं और इस घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया जाना चाहिए।

Web Title: bjp-leader-roopa-ganguly-demands-cbi-probe-into-bengal-train-derailment assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे