एक्टिंग से राजनीति में आईं बीजेपी नेता रिमझिम मित्रा हिरासत में, कहा- पुलिस ने हमारे साथ की हाथापाई

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: November 13, 2019 03:33 PM2019-11-13T15:33:34+5:302019-11-13T15:52:32+5:30

पुलिस हिरासत में गईं रिमझिम मित्रा ने मीडिया से कहा, ''हमारे पास विरोध प्रदर्शन के लिए पहले से अनुमति थी और विरोध शांतिपूर्ण था। पुरुष पुलिसकर्मियों ने हमारे साथ हाथापाई की।''

BJP leader Rimjhim Mitra after detained with party workers during protest for dengue free Kolkata | एक्टिंग से राजनीति में आईं बीजेपी नेता रिमझिम मित्रा हिरासत में, कहा- पुलिस ने हमारे साथ की हाथापाई

बीजेपी नेता रिमझिम मित्रा। (फोटो- एएनआई)

Highlightsपश्चिम बंगाल के कोलकाता में शहर को डेंगू मुक्त बनाए जाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रदर्शन किया। अभिनय जगत से राजनीति में आईं रिमझिम मित्रा को भी पुलिस ने बीजेपी कार्यकार्ताओं समेत हिरासत में ले लिया।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में शहर को डेंगू मुक्त बनाए जाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रदर्शन किया, जिसके चलते अभिनय जगत से राजनीति में आईं रिमझिम मित्रा को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें बीजेपी के बाकी कार्यकर्ताओं समेत पुलिस ने पकड़ा। बीजेपी कार्यकर्ता कोलकाता नगर निगम कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे थे। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को वॉटर केनन का सहारा लेना पड़ा। 

पुलिस हिरासत में गईं रिमझिम मित्रा ने मीडिया से कहा, ''हमारे पास विरोध प्रदर्शन के लिए पहले से अनुमति थी और विरोध शांतिपूर्ण था। पुरुष पुलिसकर्मियों ने हमारे साथ हाथापाई की।''


रिमझिम मित्रा ने बीती जुलाई में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी। उनके साथ एक्टर सुरोजित चौधरी और मॉडल गोस्वामी ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। 

रिमझिम और अन्य कलाकारों के बीजेपी में शामिल होने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान आया था। सीएम ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस के कार्यक्रम के दौरान आरोप लगाया था कि कलाकारों सीबीआई और ईडी का डर दिखाकर बीजेपी में भर्ती कराया जा रहा है। 

सीएम ममता बनर्जी के आरोप पर रिमझिम मित्रा ने पलटवार करते हुए कहा था, ''मैं बीजेपी में शामिल हुई क्योंकि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि पर भरोसा है और टेलिविजन इंडस्ट्री की भलाई के लिए काम करना चाहती हूं।''

बता दें कि रिमझिम मित्रा ने बंगाली टीवी और फिल्म कलाकार के रूप में काफी नाम कमाया है।  2013 में ईटीवी बांग्ला पर प्रसारित होने वाले डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा बांग्ला' में वह सीजन की विजेता रही थीं।

Web Title: BJP leader Rimjhim Mitra after detained with party workers during protest for dengue free Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे