यूपी में भाजपा की नेता ने कृषि कानूनों पर विरोध दर्ज कराते हुए दिया इस्तीफा

By भाषा | Published: April 7, 2021 02:57 PM2021-04-07T14:57:05+5:302021-04-07T14:58:36+5:30

प्रियंवदा तोमर ने कहा कि भाजपा की ‘किसान विरोधी’ नीति की वजह से ही उन्होंने यह फैसला किया है।

BJP leader resigns in UP, protesting against agricultural laws | यूपी में भाजपा की नेता ने कृषि कानूनों पर विरोध दर्ज कराते हुए दिया इस्तीफा

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsप्रियंवदा तोमर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने महिलाओं को भी नजरअंदाज किया है। कुछ दिनों पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दावा किया था कि जल्द ही आंदोलन के समर्थन में एक बीजेपी सांसद का इस्तीफा होगा

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता प्रियंवदा तोमर ने केन्द्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए पार्टी से बुधवार को इस्तीफा दे दिया। तोमर ने उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है, जब राज्य में जल्द ही पंचायत के चुनाव होने वाले हैं। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भेजे इस्तीफे में उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र और राज्य में भाजपा नीत सरकार कृषि कानूनों के संबंध में किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है, जो चार महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं।

तोमर ने कहा कि भाजपा की ‘‘किसान विरोधी’’ नीति की वजह से ही उन्होंने यह फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश में भाजपा ने महिलाओं को भी नजरअंदाज किया है और उनकी आकांक्षाएं पूरी करने में भी नाकाम रही है।’’  

बता दें कि इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दावा किया था कि जल्द ही आंदोलन के समर्थन में एक बीजेपी सांसद का इस्तीफा होगा, जितने बीजेपी के सांसद हैं, उतने दिन यह आंदोलन चलेगा। 

राकेश टिकैत ने बीजेपी सांसद के नाम का खुलासा नहीं किया था, लेकिन इस बयान के बाद से ही कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि इस्तीफा देने वाला सांसद पश्चिमी यूपी से हो सकता है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि पंजाब या हरियाणा का बीजेपी सांसद अपना इस्तीफा दे सकता है। हालांकि, इस बयान के करीब माह भर बाद अब तक किसी सांसद ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

Web Title: BJP leader resigns in UP, protesting against agricultural laws

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे