भाजपा को बड़ा झटका, ममता बनर्जी की मौजूदगी में मुकुल रॉय टीएमसी में शामिल, कहा- घर वापसी अच्छा लग रहा

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 11, 2021 03:19 PM2021-06-11T15:19:25+5:302021-06-11T21:38:10+5:30

 मुकुल रॉय ने मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी को कई बार फोन किया। विधानसभा चुनाव के बाद शुभेंदू अधिकारी के बढ़ते कद से रॉय भाजपा से दूरी बना ली थी।

BJP leader Mukul Roy arrives at Trinamool Bhawan West Bengal CM Mamata Banerjee  | भाजपा को बड़ा झटका, ममता बनर्जी की मौजूदगी में मुकुल रॉय टीएमसी में शामिल, कहा- घर वापसी अच्छा लग रहा

रॉय से पूछा कि वह कहां जा रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया "तृणमूल भवन’’।  (photo-ani)

Highlightsमुकुल रॉय अपने बेटे सुभ्रांशु भी भाजपा से अलग होंगे। तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले रॉय नवम्बर 2017 में भाजपा में शामिल हो गये थे।पिछले कुछ दिनों से उन्होंने भाजपा से दूरी बनाई हुई है।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय फिर से टीएमसी में शामिल हो गए। 

शुभेंदू अधिकारी के कारण मुकुल रॉय भाजपा से अलग हुए हैं। मुकुल रॉय ने कहा कि मैं बीजेपी छोड़कर TMC में आया हूं, अभी बंगाल में जो स्थिति है, उस स्थिति में कोई बीजेपी में नहीं रहेगा। सूत्रों ने कहा कि मुकुल रॉय ने मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी को कई बार फोन किया।

विधानसभा चुनाव के बाद शुभेंदू अधिकारी के बढ़ते कद से रॉय भाजपा से दूरी बना ली थी। ऐसा कहा जा रहा कि मुकुल रॉय अपने बेटे सुभ्रांशु भी भाजपा से अलग होंगे। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में वापसी की अटकलों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय शुक्रवार को दोपहर यहां अपने घर से तृणमूल कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। एक समय तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले रॉय नवम्बर 2017 में भाजपा में शामिल हो गये थे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय यहां तृणमूल कांग्रेस के मुख्यालय पहुंच गये हैं। भाजपा नेता के राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में वापसी की अटकलों के बीच इन दोनों नेताओं के बीच वार्ता होने की संभावना है। मंत्री सुब्रत मुखर्जी सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी यहां ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाईपास के पास स्थित तृणमूल भवन में मौजूद हैं।

पिछले कुछ दिनों से उन्होंने भाजपा से दूरी बनाई हुई है। मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी भी अपने कालीघाट स्थित आवास से रवाना हुई। यहां पूर्वी मेट्रोपॉलिटन बाईपास के निकट तृणमूल कांग्रेस भवन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। पत्रकारों ने घर से निकलते समय जब रॉय से पूछा कि वह कहां जा रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया "तृणमूल भवन’’। 

Web Title: BJP leader Mukul Roy arrives at Trinamool Bhawan West Bengal CM Mamata Banerjee 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे