MP: आंगनबाड़ियों में अंडे बांटने की योजना पर बीजेपी नेता ने कहा, 'अगर बचपन से इसे खाएंगे, तो बड़े होकर नरभक्षी ना हो जाएं'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 31, 2019 10:34 AM2019-10-31T10:34:58+5:302019-10-31T10:48:50+5:30

BJP leader Gopal Bhargava: मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ियों में बच्चों को मिड-डे मील में अंडे बांटने की योजना की बीजेपी ने कड़ी आलोचना की है

BJP leader Gopal Bhargava criticizes MP government proposal to distribute eggs at Anganwadis | MP: आंगनबाड़ियों में अंडे बांटने की योजना पर बीजेपी नेता ने कहा, 'अगर बचपन से इसे खाएंगे, तो बड़े होकर नरभक्षी ना हो जाएं'

बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने की मध्य प्रदेश सरकारी की आंगनबाड़ियों में अंडे बांटने की योजना का विरोध

Highlightsमध्य प्रदेश सरकार की आंगनबाड़ियों में बच्चों को अंडे बांटने की योजनाबीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने कहा, बचपन से इसे खिलाकर कहीं नरभक्षी ना बन जाएं

बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने मध्य प्रदेश सरकार की आंगनबाड़ियों में बच्चों को मिड-डे मील में अंडे देने की प्रस्तावित योजना की कड़ी आलोचना की है। मध्य प्रदेश सरकार अगले महीने से आंगनबाड़ियों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील में अंडे परोसने की योजना है।  
 बीजेपी लगातार मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना का विरोध कर रही है। बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने इस प्रस्तावित योजना का विरोध करते हुए गुरुवार को एएनआई से कहा, 'भारत का जो संस्कार है, सनातक संस्कृति में मांसाहार निषेध है, अगर बचपन से ही हम इसे खाएंगे तो बड़े होकर नरभक्षी न हो जाएं।'

बीजेपी कर रही मध्य प्रदेश सरकार की अंडे परोसने की योजना का विरोध 

इससे पहले बुधवार को बीजेपी का राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी मध्य प्रदेश सरकार की अंडे परोसने की योजना की आलोचना करते हुए कहा था कि हम इस योजना का विरोध करेंगे क्योंकि लोगों की धार्मिक आस्था में हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिए। 

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार की इस प्रस्तावित योजना के तहत, अगले महीने से आंगनबाड़ियों केंद्रों में बच्चों को मिड-डे मील में अंडे परोसने की योजना है, सरकार का कहना है कि इस योजना से उसका उद्देश्य बच्चों में कुपोषण को दूर करना है। 

बीजेपी के विरोध के बीच राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि ऐसी ही योजना पूर्ववर्ती सरकार ने भी बनाई थी, लेकिन इसे लागू नहीं किया था। उन्होंने कहा कि हम इस योजना के लिए किए जा रहे विरोध की परवाह नहीं करते हैं, हमें बस बच्चों के लिए जरूरी पोषण की परवाह है।

मध्य प्रदेश सरकार की ये प्रस्तावित योजना पड़ोसी छत्तीसगढ़ राज्य में सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील में बच्चों को अंडे बांटने की योजना लागू किए जाने के कुछ महीने बाद आई है।

Web Title: BJP leader Gopal Bhargava criticizes MP government proposal to distribute eggs at Anganwadis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे