बीजेपी नेता ने HRD मिनिस्टर को लिखी चिट्ठी, एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस को की 'राष्ट्रीय छात्र दिवस' घोषित करने की मांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 16, 2019 03:12 PM2019-06-16T15:12:12+5:302019-06-16T15:12:41+5:30

आनंद भास्कर ने लिखा है कि हमारे देश के यंग माइंडस को इनोवेशन के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए हमारी पार्टी ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाने का एक महत्त्वपूर्ण फैसला लिया था.

BJP leader anand bhaskar Rapolu wrote ramesh pokhariyal nishank for declaring 15 oct as national student day | बीजेपी नेता ने HRD मिनिस्टर को लिखी चिट्ठी, एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस को की 'राष्ट्रीय छात्र दिवस' घोषित करने की मांग

बीजेपी नेता ने HRD मिनिस्टर को लिखी चिट्ठी, एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस को की 'राष्ट्रीय छात्र दिवस' घोषित करने की मांग

Highlightsयूनाइटेड नेशन पहले से ही 15 अक्टूबर को वर्ल्ड स्टूडेंट डे के रूप में मनाता रहा है. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को 'मिसाइल मैन' के नाम से याद किया जाता है.

बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आनंद भास्कर रापोलू ने ऐचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक को चिट्ठी लिख कर 15 अक्टूबर को राष्ट्रीय छात्र दिवस घोषित करने की मांग की है. एक्स एमपी ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि यूनाइटेड नेशन पहले से ही 15 अक्टूबर को वर्ल्ड स्टूडेंट डे के रूप में मनाता रहा है. 

आनंद भास्कर ने लिखा है कि हमारे देश के यंग माइंडस को इनोवेशन के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए हमारी पार्टी ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाने का एक महत्त्वपूर्ण फैसला लिया था. उन्होंने दिल्ली के औरंगजेब रोड का भी ज़िक्र किया जिसका नाम बदल कर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रख दिया गया था.

आनंद भास्कर ने इसे पार्टी के द्वारा लिया गया एक बहुत जरूरी फैसला बताया. उन्होंने आगे लिखा कि मैंने इस मुद्दे को पूर्व ऐचआरडी मिनिस्टर के सामने भी उठाया था. 



 

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने देश के 11 वें राष्ट्रपति के रूप में 2002 में पदभार संभाला था. अटल बिहारी वाजपेयी के देश के प्रधानमंत्री रहते एनडीए ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया था. 

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को 'मिसाइल मैन' के नाम से याद किया जाता है. भारत को मिसाइल तकनीक में आत्मनिर्भर बनाने के पीछे उनका ही दिमाग था.  

2015 में मेघालय के शिलॉंग में उनका निधन हो गया था. 

Web Title: BJP leader anand bhaskar Rapolu wrote ramesh pokhariyal nishank for declaring 15 oct as national student day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे