'पूंजीपति मित्रों के शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनवाने के लिए वाराणसी में मंदिर तुड़वा रही है भाजपा'

By भाषा | Published: December 22, 2018 11:34 PM2018-12-22T23:34:02+5:302018-12-22T23:34:02+5:30

आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर मंदिर ध्वस्तीकरण के गंभीर आरोप लगाए हैं। 

'BJP is breaking the temple in Varanasi to make shopping complexes of bourgeois friends': AAP leaders Sanjay singh | 'पूंजीपति मित्रों के शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनवाने के लिए वाराणसी में मंदिर तुड़वा रही है भाजपा'

'पूंजीपति मित्रों के शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनवाने के लिए वाराणसी में मंदिर तुड़वा रही है भाजपा'

लखनऊ, 22 दिसंबरः आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर वाराणसी में विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर मंदिरों के ध्वस्तीकरण का आरोप लगाते हुए आज कहा कि यह सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए उस स्थल पर शॉपिंग कंपलेक्स बनवाना चाहती है।

दिल्ली में सत्तारूढ़ आप के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा "भाजपा का धर्म से कोई लेना देना नहीं है। वह खुद को राम का भक्त बताती हैं लेकिन राम ने जिन शिव की भक्ति की, उन्हीं के मंदिर को काशी में तुड़वा दिए।" 


उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अयोध्या में भी 176 मंदिरों को जर्जर बता कर तोड़ने का नोटिस दिया है । भाजपा एक तरफ राम मंदिर बनाने की बात कहती है मगर वह दूसरी जगहों पर बड़ी संख्या में मंदिरों को जमींदोज कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर शॉपिंग मॉल बनवा रही है। काशी के पुरातन मंदिर और पतली गलियां ही उसकी पहचान हैं। योगी सरकार बनारस की उस पहचान को मिटा देना चाहती है।

Web Title: 'BJP is breaking the temple in Varanasi to make shopping complexes of bourgeois friends': AAP leaders Sanjay singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे