'बीजेपी जेडीयू की व्यवस्था से 100 गुना बेहतर है', जदयू विधायकों के भाजपा में विलय को लेकर बोले मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह

By रुस्तम राणा | Published: September 4, 2022 04:30 PM2022-09-04T16:30:39+5:302022-09-04T16:40:39+5:30

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मीडिया से कहा, मैं बिहार में जदयू की स्थिति के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता हूं, लेकिन बीजेपी जेडीयू की व्यवस्था से 100 गुना बेहतर है।

BJP is 100 times better than the system in JDU says Manipur CM N Biren Singh | 'बीजेपी जेडीयू की व्यवस्था से 100 गुना बेहतर है', जदयू विधायकों के भाजपा में विलय को लेकर बोले मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह

'बीजेपी जेडीयू की व्यवस्था से 100 गुना बेहतर है', जदयू विधायकों के भाजपा में विलय को लेकर बोले मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह

Highlightsसीएम एन बीरेन सिंह ने कहा- पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी के लिए प्यार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा हैउन्होंने कहा- मणिपुर में विधायक ही नहीं जदयू कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हुए हैंसीएम ने बिहार में जनता दल यूनाइटेड की स्थिति पर बोलने से किया इनकार

इंफाल: मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड के 5 विधायकों के भाजपा में विलय करने को लेकर सियासत गरम है। इस मामले में रविवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी के लिए प्यार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।

उन्होंने कहा, मैं बिहार में जदयू की स्थिति के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता, लेकिन बीजेपी जेडीयू की व्यवस्था से 100 गुना बेहतर है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा, मणिपुर में विधायक ही नहीं जदयू कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। मैं सभी का स्वागत करता हूं। आपको बता दें कि शुक्रवार को मणिपुर में जनता दल (यूनाइटेड) के पांच विधायक भाजपा शामिल हुए थे। इन विधायकों का भाजपा में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। 

भाजपा में शामिल होने वाले पांच विधायकों में खुमुक्कम जॉयकिसन सिंह (थांगमेईबंद), नगुरसंगलुर सनाटे (टिपईमुख), मोहम्मद अचब उद्दीन (जिरीबाम), थंगजाम अरुणकुमार (वांगखेई) और एलएम खौटे (चुराचंदपुर) हैं। जेडीयू के 5 विधायकों के विलय से भाजपा की ताकत बढ़कर 37 हो गई है। 

शनिवार को मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी भाजपा में शामिल हुए इन विधायकों से मुलाकात की थी। साथ ही उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था,  'प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ए शारदा देवी के साथ, कल भाजपा में विलय हुए जदयू के 5 विधायकों का दिल से स्वागत किया। यह विलय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में लोगों द्वारा दिए गए प्यार और विश्वास को दशार्ता है।

Web Title: BJP is 100 times better than the system in JDU says Manipur CM N Biren Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे