मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहते हैं बीजेपी के ये सीएम, मोदी-शाह ने नहीं परमिशन

By भाषा | Published: November 23, 2018 04:38 AM2018-11-23T04:38:41+5:302018-11-23T04:38:41+5:30

गौरतलब है कि पर्रिकर अग्नेयाशय की बीमारी से पीडि़त हैं और नई दिल्ली के एम्स से उन्हें 14 अक्टूबर को छुट्टी दी गई थी तब से वे घर पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। 

BJP high command stopped Parrikar from leaving office: Vijay Sardesai | मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहते हैं बीजेपी के ये सीएम, मोदी-शाह ने नहीं परमिशन

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहते हैं बीजेपी के ये सीएम, मोदी-शाह ने नहीं परमिशन

बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पद से त्यागपत्र देना चाहते थे लेकिन भाजपा आला कमान ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। गोवा फारवर्ड पार्टी के प्रमुख और राज्य के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने गुरूवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा, ‘‘ वह (पर्रिकर) मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहते थे। जब वह गणेश चतुर्थी पर्व पर अस्पताल में भर्ती हुये तो उन्होंने अपने सभी मंत्रालय अन्य मंत्रियों को सौंपने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन उसके बाद कई चीजें हुईं। भाजपा आलाकमान ने इसमें हस्तक्षेप किया। त्यागपत्र देना या न देना पूरी तरह से उनके (पर्रिकर) के हाथ में नहीं था।’’ 

गौरतलब है कि पर्रिकर अग्नेयाशय की बीमारी से पीडि़त हैं और नई दिल्ली के एम्स से उन्हें 14 अक्टूबर को छुट्टी दी गई थी तब से वे घर पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। 

एक सवाल के जबाव में उन्होंने स्वीकार किया कि सरकार के कामकाज पर पर्रिकर की खराब सेहत का असर पड़ा है।

उल्लेखनीय है कि विपक्ष लगातार मनोहर पर्रिकर के स्वास्‍थय संबंधी विषयों पर हमलावर है। असल में चुनाव के पश्चात गोवा में किसी राज्य को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। राज्य में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस ने जीती थी।

लेकिन फिलहाल प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। क्योंकि बीजेपी ने राज्यपाल के जाकर पहले ही सरकार गठित करने का आदेश दिया गया। इसकी निंदा करते हुए यूपी के नेता अखिलेश यादव ने पटाखा बनाने वालों को तब बजा रहे हैं।

Web Title: BJP high command stopped Parrikar from leaving office: Vijay Sardesai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे