मध्य प्रदेश: सीएम चौहान द्वारा जल्दबाजी में इस्तीफे देने के कारण 2018 में नहीं बन पाई थी भाजपा की सरकार- बोले कैलाश विजयवर्गीय

By भाषा | Published: November 5, 2022 08:36 AM2022-11-05T08:36:01+5:302022-11-05T08:36:55+5:30

BJP govt could not be formed 2018 Madhya Pradesh due hasty resignation CM Chouhan Kailash Vijayvargiya | मध्य प्रदेश: सीएम चौहान द्वारा जल्दबाजी में इस्तीफे देने के कारण 2018 में नहीं बन पाई थी भाजपा की सरकार- बोले कैलाश विजयवर्गीय

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को कहा कि अगर 2018 के विधानसभा चुनावों के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस्तीफा नहीं दिया होता तो पार्टी राज्य में सरकार बना लेती। वह कांग्रेस के विंध्य और चंबल क्षेत्र में मजबूत होने के सवाल का जवाब दे रहे थे। 

सीएम शिवराज अगर जल्दबाजी नहीं करते तो 2018 में भाजपा की सरकार बनती-कैलाश विजयवर्गीय

इस पर बोलते हुए भाजपा नेता ने कहा कि इसी तरह के दावे वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले भी किए जा रहे थे, लेकिन भगवा पार्टी ने इन क्षेत्रों में अपना झंडा फहराया था। उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2018 में हमारी सरकार बन जाती, क्योंकि हमें अधिक मत मिले थे, लेकिन शिवराज जी ने जल्दबाजी से काम लिया।’’ 

विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी ने अंतत: डेढ़ साल बाद (ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में बगावत के बाद कमलनाथ-नीत कांग्रेस सरकार गिरने पर) सरकार बनाई। उनसे पूछा गया कि चौहान ने किस तरह की जल्दबाजी की तो उन्होंने कहा, ‘‘(चुनाव नतीजों के बाद) इस्तीफा देकर।’’ 

उल्लेखनीय है कि विजयवर्गीय, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और चौहान मुरैना में एक भाजपा नेता के परिवार में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेने के क्रम में ग्वालियर आए थे। 

विजयवर्गीय बोले- 2023 के विधानसभा चुनाव

विजयवर्गीय ने उम्मीद जताई कि भाजपा वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में भी सत्ता कायम रखेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बारे में उन्होंने कहा कि इससे केवल लोगों का मनोरंजन हो रहा है और इसका फायदा विपक्षी पार्टी (कांग्रेस) को नहीं होगा। इस पर बोलते हुए भाजपा नेता ने आगे कहा कि राहुल गांधी को लोग गंभीरता से नहीं लेते है। 

इस घटना पर क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि कांग्रेस गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन करेगी। बाद में जब विजयवर्गीय के 2018 चुनाव को लेकर की गई टिप्पणी के बारे में सिंधिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चौहान के नेतृत्व में ही वर्ष 2023 में पार्टी विजय पताका फहराएगी। 

Web Title: BJP govt could not be formed 2018 Madhya Pradesh due hasty resignation CM Chouhan Kailash Vijayvargiya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Madhya Pradesh