भाजपा बिहार में रास की एक सीट के उपचुनाव में उम्मीदवार पर फैसला करने को स्वतंत्र: चिराग

By भाषा | Published: November 28, 2020 08:46 PM2020-11-28T20:46:38+5:302020-11-28T20:46:38+5:30

BJP free to decide on candidate in by-election for one seat of Ras in Bihar: Chirag | भाजपा बिहार में रास की एक सीट के उपचुनाव में उम्मीदवार पर फैसला करने को स्वतंत्र: चिराग

भाजपा बिहार में रास की एक सीट के उपचुनाव में उम्मीदवार पर फैसला करने को स्वतंत्र: चिराग

पटना, 28 नवम्बर बिहार में राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव में भाजपा द्वारा तवज्जो नहीं दिये जाने के बाद लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को कहा कि यह भगवा पार्टी की सीट है जो इस बात का निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है कि वह किसे चुनाव मैदान में उतारना चाहती है।

चिराग के पिता और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। भाजपा ने इस सीट पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को उम्मीदवार बनाया है।

यदि विपक्षी महागठबंधन उन्हें चुनौती देने के लिए उम्मीदवार नहीं उतारता है तो सुशील मोदी का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। विपक्ष द्वारा उम्मीदवार उतारे जाने की स्थिति में 14 दिसम्बर को चुनाव होगा।

चिराग ने अपनी पार्टी के 20वें स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा, ‘‘यह सीट भाजपा की है और यह फैसला उसे करना है कि वह उपचुनाव में किस पार्टी से उम्मीदवार खड़ा करना चाहती है।’’

सवालों के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें लगता है कि ‘‘जिस तरह से नई सरकार काम कर रही है, बिहार में किसी भी समय मध्यावधि चुनाव हो सकते है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP free to decide on candidate in by-election for one seat of Ras in Bihar: Chirag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे