न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को लेकर आप पर हमलावर हुई भाजपा, कहा- विदेशों में भी विज्ञापन

By मनाली रस्तोगी | Published: August 19, 2022 04:15 PM2022-08-19T16:15:47+5:302022-08-19T16:17:56+5:30

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मेन पेज पर मनीष सिसोदिया के शिक्षा क्षेत्र में किए काम और उनकी तस्वीर छपी है, जिसको लेकर अब भाजपा ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि 'खलीज टाइम्स' में छपी है। इसके साथ ही भाजपा ने 'वही' खबर दिखाकर आप को 'विज्ञानपंजीवी' बताया।

BJP counters Sisodia on NYT claim by sharing Khaleej Times piece with same photo same language | न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को लेकर आप पर हमलावर हुई भाजपा, कहा- विदेशों में भी विज्ञापन

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को लेकर आप पर हमलावर हुई भाजपा, कहा- विदेशों में भी विज्ञापन

Highlights'न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुख्य पृष्ठ पर मनीष सिसोदिया के शिक्षा क्षेत्र में किए काम और उनकी तस्वीर छपने पर केजरीवाल ने उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री बताया।उन्होंने कहा कि देश के लिए ये गर्व की बात है।भाजपा ने आप पर तीखा हमला करते हुए 'खलीज टाइम्स' में छपी 'वही' खबर दिखाकर उसे 'विज्ञानपंजीवी' बताया।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने न्यूजपेपर 'न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुख्य पृष्ठ पर मनीष सिसोदिया के शिक्षा क्षेत्र में किए काम और उनकी तस्वीर छपने पर उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री बताते हुए शुक्रवार को उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि देश के लिए ये गर्व की बात है। इस बीच भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला करते हुए 'खलीज टाइम्स' में छपी 'वही' खबर दिखाकर उसे 'विज्ञानपंजीवी' बताया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हरीश खुराना ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "विदेशों में भी विज्ञापन। जिस न्यूयॉर्क टाइम्ज की खबर का हवाला दे रहा है अरविंद केजरीवाल वही सेम टू सेम खलीज टाइम्स में भी छपा है। वो ही फोटो, वो ही भाषा। क्या गजब विज्ञानपंजीवी हैं आम आदमी पार्टी वाले।" वहीं, आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा के आरोप हास्यास्पद हैं।

उन्होंने कहा, "वहां कभी किसी बीजेपी नेता की खबर नहीं छपी। बीजेपी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है। यह सबसे अमीर राजनीतिक दल है। अगर कोई उन्हें खरीद सकता है तो उन्हें न्यूयॉर्क टाइम्स के पहले पन्ने पर रोजाना दिखना चाहिए।" मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर जारी तनातनी के बीच चड्ढा ने आरोप लगाया कि भाजपा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के केजरीवाल मॉडल को नष्ट करने की कोशिश कर रही है।

चड्ढा ने कहा, "इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल हुई और वे मनीष सिसोदिया को भी जेल भेजने की तैयारी कर रहे हैं। वे हमारे स्वास्थ्य और शिक्षा के मॉडल को नष्ट करना चाहते हैं और मंत्रियों को गिरफ्तार करना चाहते हैं ताकि केजरीवाल मॉडल नष्ट हो जाए।" इससे पहले दिन में केजरीवाल ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि जिस दिन सिसोदिया को "सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री" घोषित किया गया, उसी दिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके आवास पर छापा मारा..."लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है।"

Web Title: BJP counters Sisodia on NYT claim by sharing Khaleej Times piece with same photo same language

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे