कोरोना से बीजेपी नेता की मौत, एक जून को पाए गए थे पॉजिटिव

By रामदीप मिश्रा | Published: June 15, 2020 08:12 AM2020-06-15T08:12:07+5:302020-06-15T08:12:07+5:30

Gujarat Corona Update: अहमदाबाद जिले में रविवार को संक्रमण के कुल 334 नए मामले सामने आए जिसके बाद जिले में संक्रमण का आंकड़ा 16,333 तक पहुंच गया। जिले में पिछले 24 घंटों में कुल 22 लोगों की मौत हुई।

BJP councillor dies of Corona, Gujarat covid cases reach 23,633 | कोरोना से बीजेपी नेता की मौत, एक जून को पाए गए थे पॉजिटिव

कोरोना से बीजेपी पार्षद की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsगुजरात में कोरोना के 23 हजार, 590 मामले सामने आ चुके हैं।बीजेपी के एक पार्षद की कोरोना से मौत हो गई है।

अहमदाबाद: कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुजरात में कोरोना के 23 हजार, 590 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक पार्षद की कोरोना से मौत हो गई है। गुजरात में कोरोना वायरस के 511 नए मरीज सामने आए हैंस जबकि 29 और मरीजों की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में भाईपुरा-हटकेश्वर वार्ड से बीजेपी पार्षद गयाप्रसाद कनौजिया ने रविवार को कोरोनो वायरस से दम तोड़ दिया। 1 जून को उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उन्हें एएमसी-संचालित एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कनौजिया उन 29 लोगों में शामिल हैं, जिनकी रविवार को राज्य में कोविद -19 से मृत्यु हो गई। 

अहमदाबाद के मेयर बिजल पटेल ने देर रात एक ट्वीट में कनौजिया के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। बता दें, गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1478 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। 

अहमदाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 16 के पार

अहमदाबाद जिले में रविवार को संक्रमण के कुल 334 नए मामले सामने आए जिसके बाद जिले में संक्रमण का आंकड़ा 16,333 तक पहुंच गया। जिले में पिछले 24 घंटों में कुल 22 लोगों की मौत हुई। राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 5,779 है जिनका अभी इलाज चल रहा है। इनमें से 66 मरीज वेंटीलेटर हैं। गुजरात में कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों की संख्या 16,333 तथा अभी तक 2,88,565 लोगों की जांच हुई है।

इधर, गुजरात में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए आने वाले समय में दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने की खबरें पिछले कुछ दिनों चल रही हैं, जिसका खंडन प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रूपानी की। उन्होंन एक बयान में कहा कि राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है।

Web Title: BJP councillor dies of Corona, Gujarat covid cases reach 23,633

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे