बीजेपी सीएम ने गिद्ध देखने के लिए लोगों को बुलाया, उड़ी खिल्ली

By भाषा | Published: November 23, 2018 04:09 AM2018-11-23T04:09:26+5:302018-11-23T04:09:26+5:30

बिप्लब कुमार देब ने राज्य में गिद्धों को देखने के लिए पर्यटकों को आमंत्रित किया है।

BJP CM called people to see the vulture, scolded | बीजेपी सीएम ने गिद्ध देखने के लिए लोगों को बुलाया, उड़ी खिल्ली

सांकेतिक तस्वीर

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने गुरूवार को पर्यटकों से आग्रह किया कि वे दुर्लभ हो चले गिद्धों को देखने के लिए प्रदेश में आयें।

देब और केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के जे अल्फोंस ने यहां आयोजित सातवें अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मेले का उद्घाटन किया और इस क्षेत्र में निवेश करने का आग्रह किया। 

देब ने यहां आये टूर आपरेटरों से कहा कि विश्व में गिद्धों की संख्या कम होती जा रही है लेकिन वे यहां पर्याप्त संख्या में पाये जाते है। 

उन्होंने आपरेटरों से कहा कि यहां ऐसी जगहें विकसित हो सकती हैं जहां पर्यटक गिद्ध देखने आ सकें ।

उन्होंने राज्य सरकार के सहयोग का भी आश्वासन दिया। 

अल्फोंस ने इस अवसर पर त्रिपुरा को ‘‘ईश्वर का बैकुंठ’’ करार देते हुये पूर्वोत्तर भारत में लोगों से निवेश की अपील की। 

इस बयान पर बीजेपी के नेता और सीएम रहते पद पर इस मसले को उठाने या निशान के लिए जरूर है। सोशल मीडिया में इनके बुलावे की जकर खिल्ली उड़ाई जा रही है। 

Web Title: BJP CM called people to see the vulture, scolded

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे