भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, हरियाणा में कांग्रेस हो या चौटाला। एक जमानत पर, दूसरे जेल में, पता नहीं सब क्या करते हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 5, 2019 05:28 PM2019-05-05T17:28:20+5:302019-05-05T17:28:20+5:30

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘राहुल बाबा, आपका प्रधानमंत्री बनने का नंबर नहीं आएगा।’’ उन्होंने कहा कि जनता मोदी सरकार वापस लाने का मन बना चुकी है। शाह ने किसी का नाम लिये बिना कहा, ‘‘मैं कांग्रेस नेता को बताना चाहता हूं कि इस बात के सबूत मिले हैं कि आपके विदेशों में फ्लैट हैं और विदेशी कंपनियों में आप निदेशक है।’’

BJP chief Amit Shah claimed on May 5 that people have rejected the "politics" of dynasty and corruption, which he said prevailed during the previous Hooda and Chautala governments in Haryana. | भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, हरियाणा में कांग्रेस हो या चौटाला। एक जमानत पर, दूसरे जेल में, पता नहीं सब क्या करते हैं

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि साफ है और कोई इतने सालों में उन पर उंगली भी नहीं उठा सका है।

Highlightsहरियाणा के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में छठे चरण के तहत 12 मई को मतदान होगा।भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि राज्य के लोग उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से त्रस्त हो गये थे।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को दावा किया कि जनता ने वंशवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति को खारिज कर दिया है, जो हरियाणा में पिछली चौटाला और हुड्डा सरकारों में रही थी। सोनीपत में रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा पूरी नहीं होगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘राहुल बाबा, आपका प्रधानमंत्री बनने का नंबर नहीं आएगा।’’ उन्होंने कहा कि जनता मोदी सरकार वापस लाने का मन बना चुकी है। शाह ने किसी का नाम लिये बिना कहा, ‘‘मैं कांग्रेस नेता को बताना चाहता हूं कि इस बात के सबूत मिले हैं कि आपके विदेशों में फ्लैट हैं और विदेशी कंपनियों में आप निदेशक है।’’



 




 

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा आप पर विदेशी नागरिकता रखने के आरोप हैं।’’ शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि साफ है और कोई इतने सालों में उन पर उंगली भी नहीं उठा सका है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा इनेलो अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला को आड़े हाथ लेते हुए भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि राज्य के लोग उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से त्रस्त हो गये थे।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस हो या चौटाला। एक जमानत पर हैं, दूसरे जेल में हैं। पता नहीं वो सब क्या करते हैं।’’ हरियाणा के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में छठे चरण के तहत 12 मई को मतदान होगा। 

Web Title: BJP chief Amit Shah claimed on May 5 that people have rejected the "politics" of dynasty and corruption, which he said prevailed during the previous Hooda and Chautala governments in Haryana.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Haryana Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/haryana.