भाजपा की केंद्र सरकार मेहुल चोकसी को बचाने की कोशिश कर रही है, आप का आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 21, 2023 08:46 PM2023-03-21T20:46:39+5:302023-03-21T20:48:05+5:30

‘आप’ के राज्यसभा सदस्य और प्रवक्ता राघव चड्ढा ने दावा किया कि चोकसी का नाम इंटरपोल के रेड नोटिस से हटा दिया गया है क्योंकि भारतीय जांच एजेंसियां उस पर लगाए गए आरोपों को लेकर "ठोस सबूत" देने में नाकाम रही हैं।

BJP central government trying to save Mehul Choksi, alleges AAP | भाजपा की केंद्र सरकार मेहुल चोकसी को बचाने की कोशिश कर रही है, आप का आरोप

भाजपा की केंद्र सरकार मेहुल चोकसी को बचाने की कोशिश कर रही है, आप का आरोप

Highlightsइंटरपोल के रेड नोटिस डेटाबेस से चोकसी का नाम हटाने के बाद ‘आप’ ने यह टिप्पणी की हैचोकसी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 13 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वांछित हैवह 2018 में भारत से फरार होने के बाद एंटीगुआ एवं बारबुडा में रह रहा है

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बचाने की कोशिश करने का मंगलवार को आरोप लगाया। इंटरपोल के रेड नोटिस डेटाबेस से चोकसी का नाम हटाने के बाद ‘आप’ ने यह टिप्पणी की है। चोकसी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 13 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वांछित है। वह 2018 में भारत से फरार होने के बाद एंटीगुआ एवं बारबुडा में रह रहा है। 

‘आप’ के राज्यसभा सदस्य और प्रवक्ता राघव चड्ढा ने दावा किया कि चोकसी का नाम इंटरपोल के रेड नोटिस से हटा दिया गया है क्योंकि भारतीय जांच एजेंसियां उस पर लगाए गए आरोपों को लेकर "ठोस सबूत" देने में नाकाम रही हैं। चड्ढा ने आरोप लगाया कि चोकसी एंटीगुआ की नागरिकता हासिल करने में इसलिए कामयाब हुआ क्योंकि केंद्र सरकार ने इसके लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया था। चड्ढा ने एक प्रेस वार्ता में कहा, “ भाजपा भगोड़े मेहुल चोकसी के साथ सम्मानपूर्ण व्यवहार कर रही है और उसे बचाने की कोशिश कर रही है।” 

आप नेता ने आरोप लगाया, “ भारत सरकार ने मेहुल चोकसी को पहले एंटीगुआ का नागरिक बनने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जबकि प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो उसके खिलाफ ठोस सबूत देने में विफल रहे, जिस वजह से उसका नाम रेड नोटिस सूची से हटा दिया गया।” सूत्रों के मुताबिक फ्रांस के लियोन शहर स्थित इंटरपोल के मुख्यालय में चोकसी द्वारा दायर याचिका के आधार पर यह कदम उठाया गया है।

(इनपुट भाषा एजेंसी) 

Web Title: BJP central government trying to save Mehul Choksi, alleges AAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे