Delhi Assembly Elections: बीजेपी CEC की बैठक खत्म, दिल्ली चुनाव के लिए जल्द आ सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट

By स्वाति सिंह | Published: January 16, 2020 10:24 PM2020-01-16T22:24:48+5:302020-01-17T01:41:06+5:30

आज ही दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों पर मुहर भी लग सकती है। बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में अभी तक मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं किया है। 

BJP CEC meeting: BJP Candidates name for delhi assembly elections narendra modi amit shah | Delhi Assembly Elections: बीजेपी CEC की बैठक खत्म, दिल्ली चुनाव के लिए जल्द आ सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट

दिल्ली विधानसभा के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा जबकि,  11 फरवरी को नतीजे सामने आएंगे।

Highlightsपार्टी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति की बैठक हो रही है। बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए हो रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग गई है। यह बैठक 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली।ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जल्दी जारी कर सकती है। बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में अभी तक मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं किया है। 

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये मंगलवार को अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। इस सूची में 24 नए चेहरे शामिल हैं जबकि 15 मौजूदा विधायकों के नाम सूची में नहीं हैं। नए उम्मीदवारों में आतिशी मारलेना, दिलीप पांडेय और राघव चड्ढा शामिल हैं। इन सभी ने 2019 में हुआ लोकसभा चुनाव लड़ा था। वहीं पार्टी ने कांग्रेस छोड़कर आए पांच नेताओं को भी उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महाबल मिश्रा के बेटे विनय कुमार को द्वारका सीट से उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी ने उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पौत्र आदर्श शास्त्री की जगह टिकट दिया है। पार्टी ने जिन मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं उनमें विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक जगदीप सिंह (हरिनगर), सुरेंद्र ‘कमांडो’ (दिल्ली छावनी) और हाजी इशराक खान (सीलमपुर) शामिल हैं। आप ने हाल में पार्टी में शामिल हुए पांच बार के विधायक रहे शोएब इकबाल को असीम अहमद खान की जगह मटिया महल से उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी ने 15 मौजूदा विधायकों के टिकट काटने के साथ ही भाजपा के कब्जे वाली चार सीटों पर भी नए उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा जिन पांच सीटों पर पार्टी के मौजूदा विधायकों ने पाला बदल लिया था उनकी जगह भी नए उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा जबकि,  11 फरवरी को नतीजे सामने आएंगे।
 

Web Title: BJP CEC meeting: BJP Candidates name for delhi assembly elections narendra modi amit shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे