वायरल टूलकिट पर घमासान, बीजेपी का आरोप- पीएम मोदी को बदनाम करने की हो रही है कोशिश, कांग्रेस ने बताया फर्जी

By विनीत कुमार | Published: May 18, 2021 02:44 PM2021-05-18T14:44:52+5:302021-05-18T14:55:26+5:30

कोरोना के कहर के बीच देश में राजनीति भी जारी है। भाजपा नेताओं ने एक कथित टूलकिट शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की कोशिश में जुटी है। वहीं कांग्रेस ने 'टूलकिट' को फर्जी बताया है।

BJP attacks Congress on viral toolkit says opposition trying to destroy PM Narendra Modi image | वायरल टूलकिट पर घमासान, बीजेपी का आरोप- पीएम मोदी को बदनाम करने की हो रही है कोशिश, कांग्रेस ने बताया फर्जी

पीएम मोदी को बदनाम करने की कांग्रेस की ओर से हो रही है कोशिश: संबित पात्रा (फाइल फोटो)

Highlights‘टूलकिट’ के दावे पर कांग्रेस का पलटवार, जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कही बातकांग्रेस का कहना है कि भाजपा ‘कोविड कु्प्रबंधन’ पर फर्जी टूलकिट का दुष्प्रचार सोशल मीडिया पर कर रही हैवहीं, भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को पूरे विश्व में बदनाम’ करने की कोशश में है

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने सोशल मीडिया पर वायरल एक ‘टूलकिट’ से जुड़े भाजपा के दावे को लेकर पलटवार करते हुए मंगलवार को केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी पर ‘फर्जी टूलकिट’ को प्रचारित करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ ‘जालसाजी’ की प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी।

गौड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा ‘कोविड कु्प्रबंधन’ पर फर्जी टूलकिट का दुष्प्रचार कर रही है और इसे कांग्रेस से जोड़ रही है। हम जालसाजी को लेकर जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं।’’ 

उन्होंने दावा किया, ‘‘हमारा देश कोविड की तबाही का सामना कर रहा है, ऐसे समय लोगों को राहत प्रदान करने की बजाय भाजपा बेशर्मी के साथ फर्जीवाड़ा कर रही है।’’

टूलकिट से जुड़ा क्या है पूरा मामला 

दरअसल भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस पर कोरोना महामारी के दौरान देशवासियों में भ्रम फैलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया और कहा कि इस संकट काल में विपक्षी दल की ‘‘गिद्धों की राजनीति’’ उजागर हुई है। 

एक ‘‘टूलकिट’’ का हवाला देते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कोरोना के समय जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है तो कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को पूरे विश्व में ‘‘अपमानित और बदनाम’’ करने की कोशश की है।

ये कथित टूलकिट सबसे पहले आरएसएस के मुखपत्र 'ऑर्गनाइजर' में छपा था। इसके बाद कई बीजेपी नेता इसे शेयर कर कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं। ये कथित टूल किट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल टूलकिट में क्या कहा गया है

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं इस टूलकिट पर दाए ओर सबसे ऊपर कांग्रेस का चिह्न बना है। इसमें कई बातें कही गई हैं। मसलन कोरोना के नए स्ट्रेन को 'इंडियन स्ट्रेन' या 'मोदी स्ट्रेन' कहकर बार-बार कहकर प्रचारित करने की बात कही गई है। 

साथ ही कथित तौर पर कार्यकर्ताओं से अंतिम संस्कार और मृत शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने जैसी बातें कही गई हैं ताकि केंद्र की सरकार की आलोचना हो सके। हालांकि बता दें कि वायरल टूलकिट वाकई किसने तैयार किया है, इस संबंध में कुछ भी आधिकारिक तौर पर साफ नहीं हो सका है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: BJP attacks Congress on viral toolkit says opposition trying to destroy PM Narendra Modi image

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे