बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा हमला-पाकिस्तान में फेसबुक पर चला रही है 'देश बचाओ, मोदी हटाओ' कैंपेन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 19, 2018 09:23 AM2018-10-19T09:23:53+5:302018-10-19T09:46:21+5:30

बीजेपी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी को हटाने के लिए कांग्रेस पाकिस्तान में फेसबुक पर ‘पैसे देकर प्रचार’ करा रही है।

BJP accuses Congress of sponsoring ads in Pakistan to remove PM Modi | बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा हमला-पाकिस्तान में फेसबुक पर चला रही है 'देश बचाओ, मोदी हटाओ' कैंपेन

फाइल फोटो

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच अब बीजेपी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी को हटाने के लिए कांग्रेस पाकिस्तान में फेसबुक पर ‘पैसे देकर प्रचार’ करा रही है।

दरअसल ये मामला तब उझला जब बीजेपी के राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कांग्रेस के एक एड कैंपेन की पोस्ट शेयर की थी।  इस एड कैंपेन में कांग्रेस फेसबुक विज्ञापन के जरिए पाकिस्तान में पीएम मोदी को हटाए जाने का नारा लगाती नजर आ रही है। कांग्रेस के इस फेसबुक एड में लिखा है- देश बचाओ, मोदी हटाओ।


इस एड को अमित मालवीय ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो में ये विस्तार से दिखाया है कि किस तरह पाकिस्तान में कांग्रेस पार्टी मोदी हटाओ देश बचाओ का एड चला रही है। ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि काग्रेस के द्वारा जो कहा गया है उसका क्या  मतलब है? हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के खिलाफ आप पाकिस्तान में अभियान चला रहे हैं।’ 

इतना ही नहीं संबित ने आगे कहा कि भारत में पीएम के खिलाफ विपक्षी दल द्वारा प्रचार किया जा रहा हो लेकिन इसे पाकिस्तान में क्यों प्रायोजित किया जाना चाहिए? उन्होंने आरोप लगाया, कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के लिए अपना प्रेम दिखा रहे हैं। फिलहाल कांग्रेस के फेसबुक पेज के इन्फो ऐंड ऐड सेक्शन में जाने पर लोकेशन चेंज कर यह देखने का ऑप्शन नहीं दिख रहा जैसा अमित मालवीय के वीडियो में है। 

English summary :
BJP has accused the Congress of making serious allegations that Congress is 'running ads campaign' on Facebook in Pakistan location to remove PM Narendra Modi.


Web Title: BJP accuses Congress of sponsoring ads in Pakistan to remove PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे