बीरभूम हिंसा मामलाः घटना की सीबीआई जांच हो, शुभेंदु अधिकारी बोले-मुख्यमंत्री ममता इस्तीफा दें, एसआईटी पर भरोसा नहीं

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 23, 2022 05:19 PM2022-03-23T17:19:39+5:302022-03-23T17:20:48+5:30

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग भी है। वह गृह मंत्री के तौर पर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में विफल रही हैं। उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।’’

Birbhum killing eight people houses set fire Suvendu Adhikari visits Rampurhat Very unfortunate incident NIA or CBI probe CM mamata | बीरभूम हिंसा मामलाः घटना की सीबीआई जांच हो, शुभेंदु अधिकारी बोले-मुख्यमंत्री ममता इस्तीफा दें, एसआईटी पर भरोसा नहीं

बीरभूम हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए।

Highlights विधायकों के साथ बीरभूम जाते वक्त संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही। अर्जुन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिये।सत्तारूढ़ पार्टी के नेता आपस में ही लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत पदाधिकारी की कथित तौर पर हत्या के बाद कुछ मकानों में आग लगने से जलकर आठ लोगों की मौत होने की घटना के एक दिन बाद विपक्षी भाजपा ने बुधवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की।

विपक्ष के नेता  शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को बीरभूम जिले में उस स्थान पर जाने से रोका गया, जहां आठ लोगों को जिंदा जला दिया गया था। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना, इसकी निंदा करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं। कलकत्ता एचसी ने सेंट्रल फोरेंसिक को निर्देश दिए हैं।

हम एनआईए या सीबीआई जांच की मांग करते हैं। एसआईटी राज्य सरकार की एक विंग है, सीएम सरकार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। बंगाल को बचाने के लिए राष्ट्रपति शासन ही एकमात्र रास्ता है। पार्टी ने आरोप लगाया कि दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।

वहीं, बनर्जी ने जोर देकर कहा कि हिंसा के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग भी है। वह गृह मंत्री के तौर पर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में विफल रही हैं। उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।’’

अधिकारी ने पार्टी के अन्य विधायकों के साथ बीरभूम जाते वक्त संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही। भाजपा सांसद और पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिये और पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

सिंह ने कहा, ‘‘ पहले विपक्षी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जाता था। अब राज्य में टीएमसी बनाम टीएमसी हो रहा है। सत्तारूढ़ पार्टी के नेता आपस में ही लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और बीरभूम हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए। पुलिस द्वारा मामले में लीपा-पोती करने की कोशिश की जा रही है। दोषियों को बचाने की कोशिश हो रही है।’’

इस बीच, टीएमसी ने विपक्षी भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘‘उसके सदस्य पिकनिक पर गए हुए हैं।’’ राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी ने भाजपा नेताओं के एक मिठाई की दुकान पर होने के वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए दावा किया, ‘‘ भगवा खेमे ने अपने सदस्यों के हिंसाग्रस्त बीरभूम जाने की व्यवस्था की, लेकिन वे जिले में जाने के दौरान रास्ते में पिकनिक मना रहे हैं।’’

Web Title: Birbhum killing eight people houses set fire Suvendu Adhikari visits Rampurhat Very unfortunate incident NIA or CBI probe CM mamata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे