वित्त विधेयक, 2019 लोकसभा में पेश, राज्यसभा में रखी गयी बजट की प्रति

By भाषा | Published: July 5, 2019 03:31 PM2019-07-05T15:31:03+5:302019-07-05T15:31:03+5:30

सीतारमण ने करीब सवा दो घंटे तक बजट भाषण पढ़ने के बाद ‘वित्त (संख्याक 2) विधेयक, 2019’ पेश किया। इसके बाद सदन की बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी।

Bill of Finance, presented in the Lok Sabha, 2019 in the Rajya Sabha | वित्त विधेयक, 2019 लोकसभा में पेश, राज्यसभा में रखी गयी बजट की प्रति

उच्च सदन की बैठक शुरू होने से ठीक पहले जब वित्त मंत्री सीतारमण सदन में आयीं तो विभिन्न दलों के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले लोकसभा में 2019-20 का बजट पेश किया। कुछ समय बाद राज्यसभा की बैठक शुरू हुई जिसमें वित्त मंत्री ने बजट की प्रति पेश की।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में बजट पेश करने के बाद वित्त विधेयक भी पेश किया। सीतारमण ने करीब सवा दो घंटे तक बजट भाषण पढ़ने के बाद ‘वित्त (संख्याक 2) विधेयक, 2019’ पेश किया। इसके बाद सदन की बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी।

इससे पहले वित्त मंत्री ने निचले सदन में करीब दो घंटे तक बजट भाषण दिया। 

राज्यसभा में शुक्रवार को वित्त वर्ष 2019-20 के बजट की प्रति सदन के पटल पर रखी गयी

राज्यसभा में शुक्रवार को वित्त वर्ष 2019-20 के बजट की प्रति सदन के पटल पर रखी गयी और इसके बाद बैठक को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले लोकसभा में 2019-20 का बजट पेश किया।

इसके कुछ समय बाद राज्यसभा की बैठक शुरू हुई जिसमें वित्त मंत्री ने बजट की प्रति पेश की। सीतारमण ने इसके साथ ही राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन कानून, 2003 के तहत मध्यम-अवधि राजकोषीय नीति सह राजकोषीय नीति युक्ति संबंधी विवरण तथा बृहद आर्थिक रूपरेखा संबंधी विवरण भी सदन के पटल पर रखा।

इसके बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने बैठक को सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। उच्च सदन की बैठक शुरू होने से ठीक पहले जब वित्त मंत्री सीतारमण सदन में आयीं तो विभिन्न दलों के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।

Web Title: Bill of Finance, presented in the Lok Sabha, 2019 in the Rajya Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे