भाजपा विधायक ने बिलकिस बलात्कार मामले के दोषियों को 'अच्छे संस्कारों वाले और ब्राह्मण बताया, कहा- उन्हें फंसाया गया...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 19, 2022 06:49 AM2022-08-19T06:49:59+5:302022-08-19T06:59:54+5:30

राउलजी ने एक समाचार पोर्टल से कहा, “हमने उच्चतम न्यायालय के आदेश के आधार पर निर्णय लिया था। हमें दोषियों के आचरण को देखना था और उन्हें समय से पहले रिहा करने पर निर्णय लेना था।”

Bilkis case BJP MLA ck raulji Some of the convictsare good sanskars and Brahmins | भाजपा विधायक ने बिलकिस बलात्कार मामले के दोषियों को 'अच्छे संस्कारों वाले और ब्राह्मण बताया, कहा- उन्हें फंसाया गया...

भाजपा विधायक ने बिलकिस बलात्कार मामले के दोषियों को 'अच्छे संस्कारों वाले और ब्राह्मण बताया, कहा- उन्हें फंसाया गया...

Highlightsगोधरा के भाजपा विधायक सी.के. राउलजी ने कहा कि दोषियों को फंसाया गया हो सकता है।विधायक ने कहा, यह संभव है कि उनके परिवार की अतीत की गतिविधियों के चलते उन्हें फंसाया गया होगा।

अहमदाबादः बिलकिस बानो मामले में 11 दोषियों की सजा माफ करने वाली सरकारी समिति का हिस्सा रहे भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने गुरुवार को कहा कि 2002 के गुजरात दंगों के इस मामले में दोषी कुछ लोग “ब्राह्मण” हैं जिनके अच्छे “संस्कार” हैं और यह संभव है कि उनके परिवार की अतीत की गतिविधियों के चलते उन्हें फंसाया गया होगा।

गोधरा से भाजपा विधायक सी. के. राउलजी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि 15 साल से ज्यादा समय बाद जेल से रिहा किये गए दोषी अपराध में शामिल थे या नहीं। बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए सभी 11 दोषियों को 15 अगस्त को गोधरा उप जेल से रिहा कर दिया गया था। गुजरात सरकार की सजा माफी योजना के तहत उन्हें रिहा किया गया था।

राउलजी ने एक समाचार पोर्टल से कहा, “हमने उच्चतम न्यायालय के आदेश के आधार पर निर्णय लिया था। हमें दोषियों के आचरण को देखना था और उन्हें समय से पहले रिहा करने पर निर्णय लेना था।” उन्होंने कहा, “हमने जेलर से पूछा और पता चला कि जेल में उनका आचरण अच्छा था।… इसके अलावा कुछ दोषी ब्राह्मण हैं। उनके संस्कार अच्छे हैं।”

राउलजी ने कहा कि दोषियों को फंसाया गया हो सकता है। उन्होंने कहा, “संभव है कि उनके परिवार के अतीत में किये गए कामों के कारण उन्हें फंसाया गया हो। जब ऐसे दंगे होते हैं तो ऐसा होता है कि जो शामिल नहीं होते उनका नाम आता है। लेकिन मुझे नहीं पता कि उन्होंने अपराध किया था या नहीं। हमने उनके आचरण के आधार पर सजा माफ की।” 

Web Title: Bilkis case BJP MLA ck raulji Some of the convictsare good sanskars and Brahmins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे