बिजनौरः रामलीला में राम वियोग, पिता 'दशरथ' ने मंच पर त्यागे प्राण, वनवास सह नहीं पाए, अभिनय का हिस्सा समझ लोग बजाने लगे तालियां

By भाषा | Published: October 16, 2021 07:54 PM2021-10-16T19:54:04+5:302021-10-16T19:57:16+5:30

राजा दशरथ बने 62 वर्षीय कलाकार राजेन्द्र सिंह वियोग में राम-राम चिल्लाकर विलाप करने लगे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह अचानक मंच पर गिर गये।

Bijnor Ram Ramlila father 'Dasaratha' rajendra singh gave up his life stage people started playing applause part acting | बिजनौरः रामलीला में राम वियोग, पिता 'दशरथ' ने मंच पर त्यागे प्राण, वनवास सह नहीं पाए, अभिनय का हिस्सा समझ लोग बजाने लगे तालियां

रामलीला में राजा दशरथ बने 62 वर्षीय कलाकार की ह्रदयाघात से मौत हो गयी।

Highlightsराजेंद्र पिछले 20 साल से दशरथ का ही किरदार निभा रहे थे।दिल का दौरा पड़ा और वह अचानक मंच पर गिर गये।अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दूर दराज के एक इलाके में रामलीला में राजा दशरथ बने 62 वर्षीय कलाकार की ह्रदयाघात से मौत हो गयी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 65 किमी दूर अफजलगढ़ के हसनपुर गांव में बृहस्पतिवार रात को रामलीला मंचन के दौरान जब राम को वनवास के लिए भेजे जाने के दृश्य में राजा दशरथ बने 62 वर्षीय कलाकार राजेन्द्र सिंह वियोग में राम-राम चिल्लाकर विलाप करने लगे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह अचानक मंच पर गिर गये।

हालांकि, दर्शकों को यह सब राजेंद्र के अभिनय का हिस्सा लगा और वे तालियां बजाने लगे। जब साथी कलाकारों ने उन्हें उठाना चाहा तो राजेन्द्र प्राण त्याग चुके थे। राजेंद्र पिछले 20 साल से दशरथ का ही किरदार निभा रहे थे।

Web Title: Bijnor Ram Ramlila father 'Dasaratha' rajendra singh gave up his life stage people started playing applause part acting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे