छत्तीसगढ़ः बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो नक्सली, चलाया जा रहा है संयुक्त ऑपरेशन

By रामदीप मिश्रा | Published: April 21, 2019 10:56 AM2019-04-21T10:56:42+5:302019-04-21T10:56:42+5:30

छत्तीसगढ़ की पुलिस और ग्रेहाउंड्स के साथ बीजापुर जिले के पामेद गांव में संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें नक्सलियों पर कार्रवाई की गई है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इलाके में कड़ी सख्ती बरती जा रही है। 

Bijapur: Two naxals have been killed in a joint operation by Greyhounds force and Chhattisgarh police | छत्तीसगढ़ः बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो नक्सली, चलाया जा रहा है संयुक्त ऑपरेशन

Demo Pic

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने रविवार (21 अप्रैल) को दो नक्सलियों को मार गिराया है। दरअसल, सूबे की पुलिस और ग्रेहाउंड्स के साथ बीजापुर जिले के पामेद गांव में संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें नक्सलियों पर कार्रवाई की गई है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इलाके में कड़ी सख्ती बरती जा रही है। 

आपको बता दें कि  गुरुवार (18 अप्रैल) को छत्तीसगढ़ प्रदेश के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सिलयों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया।



इससे पहले झारखंड के गिरिडीह में 15 अप्रैल की सुबह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था। हालांकि इस दौरान मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था। वहीं, जवानों ने नक्सलियों के पास से एक एके -47 राइफल, 3 मैगजीन और 4 पाइप बम भी बरामद किए थे। 

उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही छत्तीसगढ़ के धमतरी के साले घाट जंगल में  सीआरपीएफ और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। 

इससे ठीक एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए थे और दो अन्य जवान घायल हो गए थे। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महला गांव के करीब नक्सलियों और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ में बीएसएफ की 114वीं बटालियन के चार जवान शहीद हो गए और दो अन्य जवान घायल हो गए।  

Web Title: Bijapur: Two naxals have been killed in a joint operation by Greyhounds force and Chhattisgarh police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे