बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह बब्लू ने किया स्वीकार, बिहार में नल जल योजना में हुई है गड़बड़ी

By एस पी सिन्हा | Published: August 7, 2024 04:25 PM2024-08-07T16:25:33+5:302024-08-07T16:27:00+5:30

हार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह बब्लू के अनुसार नल जल योजना में गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि नल जल योजना में शिकायते विभाग भी देख रहा है और गड़बड़ी हुई भी है।

Bihar's Public Health Engineering Minister Neeraj Kumar Singh Bablu admitted scam in tap water scheme | बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह बब्लू ने किया स्वीकार, बिहार में नल जल योजना में हुई है गड़बड़ी

बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह बब्लू

Highlightsनीरज कुमार सिंह बब्लू ने किया स्वीकार, बिहार में नल जल योजना में हुई है गड़बड़ीबिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री हैं नीरज कुमार सिंह बब्लू कहा- विभाग उन तमाम शिकायतों को दूर करने को लेकर काम कर रहा है

पटना: बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह बब्लू के अनुसार नल जल योजना में गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि नल जल योजना में शिकायते विभाग भी देख रहा है और गड़बड़ी हुई भी है। विभाग उन तमाम शिकायतों को दूर करने को लेकर काम कर रहा है। नल जल योजना में शिकायतें विभाग भी देख रहा है और जल्द उसे पूरा भी कर लेगा। 

नीरज कुमार सिंह बब्लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नल से जल आपूर्ति में बिजली न रहने से जो समस्या उत्पन्न होती है। उसे दूर रखने के लिए सोलर प्लांट लगाकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा विभाग ने गड़बड़ी के मामले में जितने भी टेंडर को रद्द किया था, उनकी जांच कर उन टेंडर को फिर से निकाला जा रहा है। 850 करोड़ का टेंडर निकल गया है। 

10 दिनों के अंदर बचे हुए टेंडर भी पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा पूर्व में हुए कार्य ग्रामीण वार्डों में निर्मित 70157 जलापूर्ति योजना की देखरेख लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग करेगा। इसको लेकर कैबिनेट से 3611.45 करोड़ रुपए योजना राशि दी गई है। 

वहीं, बांग्लादेश की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए बब्लू ने कहा कि बिहार और भारत के लिए घुसपैठ को रोकना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बिहार और देश में बांग्लादेशी घुसपैठ होते रहता है। बांग्लादेश में जो घटना हुई है वह पूरे दुनिया के लिए चिंता का विषय है। दुनिया में अन्य धर्म के लोगों के लिए यह चिंता का विषय है जो बांग्लादेश में घटना हुई।

Web Title: Bihar's Public Health Engineering Minister Neeraj Kumar Singh Bablu admitted scam in tap water scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे