सास से विवाद के चलते बच्चों को लेकर ट्रेन के आगे कूदी महिला, मां-बेटे की मौत, बेटी की बची जान

By एस पी सिन्हा | Published: July 12, 2019 07:32 PM2019-07-12T19:32:54+5:302019-07-12T19:32:54+5:30

बिहार के भागलपुर जिले के अकबरनगर-शाहकुंड में एक हृदयविदारक घटना घटी है, जहां सास से विवाद होने पर आज एक महिला अपने बेटा व बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूद गई.

Bihar: Women commits suicide with child on railway track, daughter anyhow saves life | सास से विवाद के चलते बच्चों को लेकर ट्रेन के आगे कूदी महिला, मां-बेटे की मौत, बेटी की बची जान

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

बिहार के भागलपुर जिले के अकबरनगर-शाहकुंड में एक हृदयविदारक घटना घटी है, जहां सास से विवाद होने पर आज एक महिला अपने बेटा व बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूद गई. इसमें बेटी ने जबरन हाथ छुड़ा कर जहां अपनी जान बचा ली तो वहीं ट्रेन से कटकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. इस दिल दहला देनेवाली घटना से सभी सन्न रह गये.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित पहाडपुर गांव की महिला खुशबू देवी, पुत्र अलोक कुमार की मौत मौके पर हो गई, जबकि बेटी शिक्षा कुमारी की जान बच गयी. प्रत्यक्षर्शियों के अनुसार महिला दो बच्चों का हाथ पकड़ कर केबिन समपार फाटक पर खड़ी थी. इसी दौरान भागलपुर से गरीब रथ ट्रेन आ रही थी, जिसके कारण फाटक बंद था.

ट्रेन के फाटक के पास आते ही महिला अचानक दोनों बच्चों को लेकर दौड़ गई. बेटी शिक्षा ने महिला से हाथ खींच लिया, जिससे बेटी का हाथ छूट गया. महिला पुत्र अलोक के साथ ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. मां-बेटे की दर्दनाक मौत के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गये.

मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भागलपुर भेज दिया. वहीं, पुत्री से पूछताछ के बाद मृतक महिला की पहचान हो पाई. पुत्री ने बताया कि बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में उनका घर है. शाहकुंड थाना क्षेत्र के सातपुर गांव में ननिहाल है. घर में सुबह दादी से घरेलू विवाद हुआ. मां बोली कि ननिहाल चलो, यहां नहीं रहना है. महिला दोनों बच्चों को लेकर सातपुर गांव नहीं गई और खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही महिला के मायके से काफी संख्या में लोग अकबरनगर पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.
 
मृतक महिला की पुत्री ने बताया कि घर में मम्मी और दादी में कई दिन से घरेलू विवाद हो रहा था. आज सुबह झगड़ा होने के बाद मम्मी ने शाहकुंड के सातपुर गांव स्थित ननिहाल जाने की बात कह घर से हम दोनों को लेकर निकल गई. घर से अकबरनगर आने पर बेटी ने मां से पूछा कि अकबरनगर क्यों जा रही हो, तो मां ने बाजार करने की बात कह कर दोनों को लेकर अकबरनगर पहुंच गई.

अकबरनगर में काफी देर तक इधर-उधर घुमने के बाद महिला दोनों बच्चों को लेकर समपार फाटक पर पहुंच गई. समपार फाटक पर आसपास खड़े लोग कुछ समझ पाते कि इतने में महिला ट्रेन के आगे दौड़ गई. पुत्री शिक्षा कुमारी को महिला नहीं खींच पाई जिससे वह बच गई. इस घटना के बाद एक ओर जहां बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं घर में कोहराम मच गया है.

Web Title: Bihar: Women commits suicide with child on railway track, daughter anyhow saves life

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे