बिहार में विधायकों के टूटने की संभावना पर विफरे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, कहा- मैं पर्दे में आग लगा दूंगा

By एस पी सिन्हा | Published: July 28, 2021 06:34 PM2021-07-28T18:34:04+5:302021-07-28T18:35:03+5:30

बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी की प्रतिमा यूपी में नहीं लगा पाने के बाद योगी सरकार के खिलाफ हमला बोलकर सुर्खियों में हैं.

Bihar VIP chief Mukesh Sahni I will set the screen on fire possibility of breaking of MLAs bjp | बिहार में विधायकों के टूटने की संभावना पर विफरे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, कहा- मैं पर्दे में आग लगा दूंगा

वीआईपी में सभी को बोलने की आजादी है.

Highlightsबिहार में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने उन्हें महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया है.सहनी काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने भाजपा को खुलेआम चेतावनी दे दी.एनडीए को अपना परिवार बताते हुए कहा कि हम सरकार से अलग नहीं हो रहे हैं.

पटनाः बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के पहले दिन एनडीए बैठक का बहिष्‍कार करने के बाद मुकेश सहनी के तेवर तीखे हैं. सहनी ने कहा कि ऐसे लोगों को मैं कहना चाहूंगा कि पर्दे के पीछे नहीं सामने आकर बात करनी चाहिए. अगर कोई ऐसा करता है तो मैं पर्दे में आग लगा दूंगा.

भाजपा और जदयू की ओर से लगातार मिल रही नसीहतों व महागठबंधन की ओर से मिल रहे ऑफर के बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख व राज्य के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी के विधायक मजबूती के साथ साथ खडे़ हैं. उन्होंने पार्टी में फूट डालनेवालों के खिलाफ सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ लोग हैं जो पर्दे के पीछे से हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं.

उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि, पर्दे के पीछे से आग लगाने वाले लोग सामने आ जाएं वरना मैं वो सन ऑफ मल्लाह हूं जो पर्दे में आग लगा दूंगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के नाम के अनुसार सारे विधायक भी वीआइपी हैं. सभी विधायक एकजुट हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान सहनी काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने भाजपा को खुलेआम चेतावनी दे दी.

उन्होंने यह भी कहा कि सभी धर्म के लोग हैं और सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. पिछले दिनों पार्टी विधायक डॉ. राजू कुमार सिंह द्वारा एनडीए बैठक में शामिल न होने के फैसले का विरोध किए जाने पर उन्‍होंने कहा कि वीआईपी में सभी को बोलने की आजादी है. कोई भी अपनी राय रख सकता है. इस दौरान उन्होंने एनडीए को अपना परिवार बताते हुए कहा कि हम सरकार से अलग नहीं हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अगर समर्थन नहीं होता तो बिहार में सरकार चल कैसे रही है? गठबंधन में कुछ आंतरिक मामला है, जिसे हम सुलझा लेंगे. इससे पहले यह बात सामने आई थी कि वीआईपी के चारों विधायक और पार्टी अध्यक्ष के बीच मतभेद है. चारों विधायक भाजपा के साथ हैं. सहनी ने इन सभी बातों को दरकिनार करते हुए कहा कि आज हमने अपने सभी विधायकों के साथ नाश्ता किया है.

सबके साथ बात हुई है और हमारी पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. उल्लेखनीय है कि बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी की प्रतिमा यूपी में नहीं लगा पाने के बाद योगी सरकार के खिलाफ हमला बोलकर सुर्खियों में हैं. उनकी पार्टी एनडीए विधायक दल की बैठक में भी शामिल नहीं हुई थी.

मुकेश सहनी के इस स्‍टैंड के बाद उन्‍हें जदयू और भाजपा की ओर से लगातार नसीहतें मिल रही हैं और तो और उनकी अपनी पार्टी वीआईपी के विधायक डॉ.राजू सिंह ने भी उनके फैसले को गलत ठहरा दिया था. वहीं मुकेश सहनी की नाराजगी को देखते हुए बिहार में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने उन्हें महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया है.

Web Title: Bihar VIP chief Mukesh Sahni I will set the screen on fire possibility of breaking of MLAs bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे