लाइव न्यूज़ :

Bihar Tirhut MLC Election: सरकारी सेवा से बर्खास्त बंशीधर बृजवासी ने मारी बाजी?, तेजस्वी और सीएम नीतीश के प्रत्याशी तीसरे और चौथे पायदान पर...

By एस पी सिन्हा | Published: December 10, 2024 10:29 PM

Bihar Tirhut MLC Election: बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में शिक्षक संघ के पूर्व नेता बंशीधर बृजवासी ने मंगलवार को जीत हासिल की।

Open in App
ठळक मुद्देसरकार ने सेवा से बर्खास्त कर दिया था।देवेश चंद्र ठाकुर के इस्तीफे के कारण हुआ था।अभिषेक झा को हार का सामना करना पड़ा और वह चौथे स्थान पर रहे।

Bihar Tirhut MLC Election: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रहने के दौरान केके पाठक ने जिस शिक्षक को बर्खास्त किया था, वही अब चुनाव में विधान पार्षद बन गया है। के.के पाठक से टक्कर लेने वाले शिक्षक बंशीधर बृजवासी ने जदयू के किला को ध्वस्त कर दिया है। शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी ने तिरहुत स्नातक उपचुनाव में नीतीश, तेजस्वी और प्रशांत किशोर को पछाड़ते हुए चुनाव को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि तिरहुत स्नातक विधान परिषद चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा था। माना जा रहा था कि जदयू, राजद और जनसुराज के प्रत्याशी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे।

कुछ राजनीतिक जानकारों का मानना था कि जदयू प्रत्याशी ही चुनाव में जीत दर्ज करेंगे। 9 दिसंबर को वोटों की गिनती शुरु होते ही चौंकाने वाले परिणाम सामने आने लगे। जदयू प्रत्य़ाशी अभिषेक झा पहले राउंड से ही टॉप-3 की रेस से बाहर रहे। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी का जलवा पहले राउंड से ही बरकरार रहा।

निर्दलीय प्रत्याशी वंशीधर ब्रजवासी के अलावा जनसुराज के प्रत्याशी विनायक गौतम भी दूसरे नंबर पर बने रहे। वहीं तीसरे नंबर पर राजद प्रत्याशी गोपी किशन रहे। वंशीधर ब्रजवासी ने सभी प्रतिद्वंद्वी को पीछे छोड़ते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल किया।

दूसरे नम्बर पर जन सुराज के डॉ विनायक गौतम रहे। निर्दलीय प्रत्याशी और शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी बिहार भर में तब चर्चा में आए जब उन्हें शिक्षा विभाग के तत्कालीन एसीएस के.के पाठक ने बर्खास्त कर दिया था। वंशीधर शिक्षक थे और वह के.के पाठक से भिड़ गए थे। जिसके बाद उनपर कार्रवाई हुई और वो बर्खास्त हो गए।

इसके बाद बंशीधर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर तिरहुत स्नातक विधान परिषद चुनाव में उतरे। अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए बंशीधर ब्रजवासी ने शिक्षकों और स्नातकों के अधिकारों की लड़ाई को अपनी पहली प्राथमिकता बताया था। अपने चुनाव प्रचार के दौरान बंशीधर ब्रजवासी पटना में शिक्षकों पर लाठीचार्ज, पानी की बौछार और अन्य दमनात्मक कार्रवाईयों का लगातार जिक्र करते रहे। उन्हें इन सभी मुद्दों का फायदा भी मिला। हैरानी की बात है कि बिहार के दोनों प्रमुख सियासी दलों राजद और जदयू के प्रत्याशी वोटरों द्वार नकार दिए गए।

राजद के गोपी किशन को 11600 वोट मिले हैं। जदयू के अभिषेक झा को 10316 वोट मिले हैं। बंशीधर ब्रजवासी मुजफ्फरपुर के मरवन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रक्सा पूर्वी में प्रखंड शिक्षक थे। उन्होंने 2005 में ज्वाइन किया था। बंशीधर ब्रजवासी ने एमए और बी.एड की पढ़ाई की है। बंशीधर ब्रजवासी के पिता स्व नंदकिशोर सहनी भी शिक्षक थे।

बृजवासी ने यह उपचुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ा था। उन्हें सरकार विरोधी प्रदर्शन में भाग लेने के कारण इस साल जुलाई में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। उपचुनाव में जीत के बाद बृजवासी के समर्थकों ने मुजफ्फरपुर के मतगणना केंद्र पर जश्न मनाया।

तिरहुत प्रमंडल के चार जिलों मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढी और शिवहर के मतदाताओं ने उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जिसमें प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार विनायक गौतम दूसरे स्थान पर रहे। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार गोपी किशन तीसरे स्थान पर रहे। इस उपचुनाव में कुल 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। 

टॅग्स :बिहारनीतीश कुमारतेजस्वी यादवलालू प्रसाद यादवप्रशांत किशोरआरजेडीजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar Politics: राजद अध्यक्ष होंगे तेजस्वी यादव?, मंगनी लाल मंडल हो सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा चुनाव से पहले 'खेला', नीतीश कुमार को झटका

भारतBPSC exam row: पिछले 15 दिनों में पीके की मानसिक स्थिति कमजोर, जांच जरूरी?, सत्याग्रह आंदोलन पर बैठे जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर मंगल पांडेय बोले

भारतRahul Gandhi in Bihar: जब मालिक मर जाएगा तो दूसरे के बेटा को कौन पालेगा?, मंत्री अशोक चौधरी ने कसा तंज, 18 जनवरी को बिहार पहुंच रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी?

भारतBihar Politics: हो सके तो पिताजी और जदयू को जनता वोट करे और फिर से लाए, अच्छा काम किया?, नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने पहली बार दिया सियासी बयान

भारतकेंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दीपक तंवर वाल्मिकी पर खेला दांव?, देवली से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और बुराड़ी सीट से जदयू प्रत्याशी देंगे आप को टक्कर

भारत अधिक खबरें

भारतBharatiya Janata Party: नए अध्यक्ष चुनाव से पहले राज्य इकाई में बदलाव?, असम और छत्तीसगढ़ में बनाए गए नए प्रदेश अध्यक्ष

भारतUnion Budget 2025: 31 जनवरी से 13 फरवरी के बीच?, 8वां बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, 1 फरवरी को आम बजट

भारतDelhi Elections 2025: दिल्ली में फिर से आप सरकार?, मनीष सिसोदिया ने कहा- अरविंद केजरीवाल की वापसी

भारतDelhi Elections 2025: मैं अपने पूर्वांचली भाई-बहनों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं, मेरे शब्दों ने चोट पहुंचाई?, शहजाद पूनावाला ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

भारतBJP Releases Delhi Manifesto: मात्र ₹5 में पौष्टिक भोजन, होली-दीपावली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त, जानें मुख्य 14 बातें