बिहार: सांसद पप्पू यादव के विवादित बयान, कहा- अपराधियों को देखते ही आग के हवाले कर दें

By एस पी सिन्हा | Published: January 2, 2019 01:18 AM2019-01-02T01:18:44+5:302019-01-02T01:18:44+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार पप्पू यादव वैशाली के जंदाहा बाजार में तीन दुकानों में लूट और दुकान के कर्मी की हत्या से आक्रोशित व्यवसायियों के समर्थन में प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे थे.

Bihar: The controversial statement of parliamentarian Pappu Yadav said, "Give the criminals a fire." | बिहार: सांसद पप्पू यादव के विवादित बयान, कहा- अपराधियों को देखते ही आग के हवाले कर दें

बिहार: सांसद पप्पू यादव के विवादित बयान, कहा- अपराधियों को देखते ही आग के हवाले कर दें

सांसद व जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय संरक्षक पप्पू यादव ने एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि अब आंदोलन से कुछ नहीं होगा. अपराधी, माफिया व भ्रष्ट नेताओं के गठजोड को समाप्त करने का वक्त आ गया है. लोग इन्हें देखते ही आग के हवाले कर दें. उन्होंने जनता से अपनी रक्षा के लिए 'करो या मरो' का संकल्प लेते हुए हथियार उठाने की जरूरत बताई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पप्पू यादव वैशाली के जंदाहा बाजार में तीन दुकानों में लूट और दुकान के कर्मी की हत्या से आक्रोशित व्यवसायियों के समर्थन में प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने जंदाहा में बढती आपराधिक घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन व सड़क जाम कर रहे व्यापारियों से कहा कि यदि सरकार अपराधियों से नहीं निपट सकती है तो बताए. जनता उनके साथ खडी होती है तो वे 15 दिनों में अपराधियों का सफाया कर देंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री से सवालिया लहजे में पूछा कि कब तक यूं ही हत्या, लूट, अपहरण का दौर चलता रहेगा? कब शूट एट साइट का ऑर्डर दिया जाएगा? उन्होंने विपक्ष पर जाति की राजनीति में व्यस्त रहने तथा पुलिस पर दारू माफिया व अपराधियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया.

Web Title: Bihar: The controversial statement of parliamentarian Pappu Yadav said, "Give the criminals a fire."

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे