तेजस्वी यादव ने प्रवासियों के मुद्दे पर नये सिरे से निशाना साधा, JDU ने किया पलटवार

By भाषा | Published: June 7, 2020 03:33 AM2020-06-07T03:33:49+5:302020-06-07T03:33:49+5:30

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र तेजस्वी को पार्टी ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। तेजस्वी ने बीरचंद पटेल मार्ग स्थित प्रदेश मुख्यालय के बाहर की वीडियो फुटेज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की है।

Bihar: Tejashwi Yadav took target on the issue of migrants, JDU retaliated | तेजस्वी यादव ने प्रवासियों के मुद्दे पर नये सिरे से निशाना साधा, JDU ने किया पलटवार

तेजस्वी ने बीरचंद पटेल मार्ग स्थित प्रदेश मुख्यालय के बाहर की वीडियो फुटेज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की है।

Highlightsतेजस्वी यादव ने प्रवासियों को लेकर एक विवादास्पद सर्कुलर पर नीतीश कुमार सरकार पर हमला जारी रखातेजस्वी यादव के हमले पर जद (यू) ने भी पलटवार किया।

पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रवासियों को लेकर एक विवादास्पद सर्कुलर पर शनिवार को भी नीतीश कुमार सरकार पर हमला जारी रखा, जिसके बाद जद (यू) ने भी पलटवार किया। हालांकि, पुलिस मुख्यालय ने सर्कुलर वापस ले लिया है। यादव ने यहां राजद के प्रदेश मुख्यालय के सामने एक बड़ा बैनर लगाया, जिस पर 29 मई को जारी सर्कुलर की बड़ी तस्वीर छपी है। हालांकि, चार जून को इस परिपत्र को वापस ले लिया गया जिसमें जिलों को लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासियों के आने से ‘कानून व्यवस्था की समस्या को लेकर आशंकाओं’ के प्रति सतर्क रहने को कहा गया था। इसी पोस्टर पर सर्कुलर के स्क्रीनशॉट के साथ ही लिखा है ‘‘नीतीश कुमार को जवाब देना होगा।’’

इसके नीचे इसमें लिखा है, ‘‘उन्हें (नीतीश को) मजदूर गुंडे क्यों दिखते हैं? उन्हें श्रमवीर अपराधी क्यों नजर आते हैं? उन्होंने मजदूरों को लुटेरा क्यों कहा? वह उन्हें रोजगार देने के अपने वादे से पीछे क्यों हट गये?’’ राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र तेजस्वी को पार्टी ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। तेजस्वी ने बीरचंद पटेल मार्ग स्थित प्रदेश मुख्यालय के बाहर की वीडियो फुटेज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की है।

यादव ने एक ट्वीट में आरोप लगाया, ‘भाजपा के अधीन कार्य कर रहे आदरणीय नीतीश कुमार जी द्वारा बिहार के श्रमवीरों के संबंध में गृहविभाग से एक चिट्ठी जारी करवाई गई, जिसमें श्रमिक भाइयों के बारे में बेहद अपमानजनक और अशोभनीय टिप्पणियाँ की गयी हैं। इस चिट्ठी में श्रमिकों को चोर, लुटेरा, गुंडा और अपराधी कहा गया है।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि बिहार की असमर्थ सरकार की गरीबों के प्रति घृणा वाली सोच को उजागर करने के लिए पोस्टर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि उनके ‘न्यायप्रिय’ समर्थक हर जिले, ब्लॉक, पंचायत में हर सड़क और मोहल्ले में इस तरह के पोस्टर लगाएं।

हालांकि, पत्र को वापस लिये जाने तथा प्रदेश पुलिस प्रमुख गुप्तेश्वर पांडेय के एक स्पष्टीकरण के बावजूद इस पूरे घटनाक्रम से जद(यू) के लिए असहज स्थिति बन गयी है। पांडेय ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि यह पत्र पुलिस मुख्यालय को अनेक स्रोतों से मिली सूचनाओं पर आधारित था, जिसका सरकार से कोई लेनादेना नहीं है। राज्य के सूचना और जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने ‘श्रमवीर’ शब्द का इस्तेमाल करने पर राजद नेता तेजस्वी यादव का मजाक उड़ाया और उन्हें ‘भ्रष्टाचार वीर’ की संज्ञा दी। जद(यू) नेता ने लालू प्रसाद की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘वह भ्रष्टाचार वीर हैं और उनकी किस्म की राजनीति के महामंडलेश्वर होटवार जेल में रहते हैं।’’

लालू प्रसाद चारा घोटाले में दोषी साबित होने के बाद रांची की उक्त जेल में बंद थे। उन्हें बाद में अनेक बीमारियों के कारण एक अस्पताल में भेज दिया गया। नीरज कुमार ने रविवार को अमित शाह की प्रस्तावित ऑनलाइन रैली से पहले बर्तन पीटने का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी तेजस्वी का मजाक उड़ाया। उन्होंने करीब ढाई महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चिकित्सा पेशेवरों तथा कोविड योद्धाओं के सम्मान में देशभर में हुए इस तरह के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘क्या तेजस्वी यादव को नकलची बनकर लोगों को प्रेरित करने की उम्मीद है।’’

कुमार ने कहा, ‘‘उन्होंने आठवीं या नौवीं से ज्यादा पढ़ाई नहीं की है। उनकी दूसरों की नकल करने की आदत से पता चलता है कि उन्होंने परीक्षाएं भी नकल करके दी हैं।’’ उन्होंने अपने अंदाज में कहा, ‘‘थाली पीटने के बजाय अपने बुरे कामों के लिए छाती पीटिए, जनता आपके ऊपर हंसते हुए ताली पीटेगी।’’ 

Web Title: Bihar: Tejashwi Yadav took target on the issue of migrants, JDU retaliated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे