बिहार: तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और LJP सांसद चिराग पासवान पर कसा तंज, नसीहत भी दी

By एस पी सिन्हा | Published: September 28, 2019 08:07 PM2019-09-28T20:07:30+5:302019-09-28T20:07:30+5:30

Bihar: Tejashwi Yadav slams CM Nitish Kumar and LJP MP Chirag Paswan | बिहार: तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और LJP सांसद चिराग पासवान पर कसा तंज, नसीहत भी दी

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा हैउन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान पर बड़ा आरोप लगाते हुए नसीहत दी है कि भाजपा और संघ के बालयोग शिवर में सूक्ष्म क्रिया सीख कर अपने घर में उसे लागू कर रहे हैं.

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. यही नही उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान पर बड़ा आरोप लगाते हुए नसीहत दी है कि भाजपा और संघ के बालयोग शिवर में सूक्ष्म क्रिया सीख कर अपने घर में उसे लागू कर रहे हैं. साथ ही तेजस्वी यादव ने बालयोग शिविर में नहीं जाने की नसीहत दी है. 

तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के अथक सुशासनी प्रयास से कथित स्मार्ट सिटी पटना के 80 फीसदी घरों में बारिश और नालों का गंदा पानी घुस चुका है. सभी जन व्यवस्थाएं ध्वस्त हैं. 15 साल से ड्रेनेज प्रोजेक्ट के नाम पर सुशासनी बाबुओं ने अरबों करोड़ रुपये डकार लिए.' उन्होंने कहा कि हर बारिश में पटना डूब जाता है. सभी स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों में मछली तैरने लग जाती है और आदतन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके बड़बोले मंत्रीगण जवाबदेही लेने की बजाय चमकी बुखार, बाढ़, सुखाड़ और जलजमाव के लिए चूहों या प्रकृति को दोषी ठहराने में व्यस्त हो जाते हैं.'

तेजस्वी ने कहा कि साथियों, ठहर कर सोचिए और समझिए, क्या सरकार और उनके नियोजित बिकाऊ प्रवक्ताओं द्वारा हर बात पर विपक्ष को दोष देने से आपकी मूलभूत समस्याओं का समाधान हो रहा है? अपने आप से यह सवाल पूछकर फिर सरकार पर सवाल दागिए.' उन्होंने कहा कि सभी बिहारवासियों को सोचना चाहिए कि 15 वर्ष की इस सुशासनी सरकार ने विपक्ष को गाली देने के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के नाम पर क्या किया है? हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. नीतीश कुमार की अगुवाई में संगठित भ्रष्टाचार चरम पर है.' तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि सत्ताधारी कुनबा बताए, क्या यही नीतीश कुमार का 'ठीके तो है' ब्रांड है?'

वहीं, तेजस्वी यादव ने आज ट्वीट कर कहा है कि 'चिराग पासवान ने भाजपा/आरएसएस के बालयोग शिविर में सीखी सूक्ष्म क्रियाओं को अपने घर में लागू करना शुरू कर दिया है. वो बालहठ के चलते पिता आदरणीय रामविलास पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष और चाचा पशुपति पारस को प्रदेश अध्यक्ष से हटा रहे हैं. चिराग जी, बालयोग शिविर जाना बंद करे.' साथ ही कहा है कि ''चिराग भाई, हठयोग रीढ़ की हड्डी को सही रखने में मदद करता है. रीढ़ की हड्डी सीधी होने पर एकाग्रचित्त व्यक्ति सत्ता और डर के कारण भाजपा के आगे झुक अपने विचार, सिद्धांत और नीति से समझौता नहीं करता. पासवान जी से पूछना 2002 मे उन्होंने किस योग के चलते अटल सरकार से इस्तीफा दिया था?'' 

यहां उल्लेखनीय है कि बीते दिनों लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कहा था कि 'महागठबंधन में सभी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. महत्वाकांक्षियों का जमावड़ा है.' साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सलाह दी थी कि 'वह' बचपना छोड़ दें. मनमर्जी करने की जगह पार्टी के बड़े नेताओं के सुझावों को मानने की भी नसीहत दी. वहीं, तेजस्वी यादव ने यह हमला लोजपा द्वारा पार्टी पदाधिकारियों को दी गई नई जिम्मेदारियों को लेकर किया है. 

यहां बता दें कि हाल ही में लोजपा संसदीय दल के नेता चिराग पासवान को बिहार लोजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. साथ ही मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष एवं हाजीपुर से सांसद पशुपति कुमार पास को दलित सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.

Web Title: Bihar: Tejashwi Yadav slams CM Nitish Kumar and LJP MP Chirag Paswan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे