बिहार: मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर 'मृत महिला' और उसके 'बच्चे' के वीडियो वायरल होने के बाद मदद के लिए आगे आए तेजस्वी यादव

By एस पी सिन्हा | Published: May 28, 2020 04:13 PM2020-05-28T16:13:35+5:302020-05-28T16:20:24+5:30

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो देखा जिसमें मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर एक मृत महिला लेटी हुई है. उनके शव को जिस चादर से ढका हुआ था, उससे उनका एक बच्चा खेल रहा था. उसे नहीं मालूम था कि यह कफन है या चादर. इस मार्मिक वीडियो को देखने के बाद कलेजा बैठ गया.' 

Bihar: Tejashwi Yadav came forward to help after the video of 'dead woman' and her 'child innocent' went viral at Muzaffarpur railway station | बिहार: मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर 'मृत महिला' और उसके 'बच्चे' के वीडियो वायरल होने के बाद मदद के लिए आगे आए तेजस्वी यादव

‘बच्चे मासूम’ बच्चे के वीडियो वायरल होने के बाद सूबे के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है.

Highlightsबच्चे मासूम’ बच्चे के वीडियो वायरल होने के बाद सूबे के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है.तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि वह मृतक महिला के दोनों बच्चों के लिए  5 लाख की तत्काल आर्थिक मदद कर रहे हैं.

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर ‘मृत महिला’ एवं उसके ‘बच्चे मासूम’ बच्चे के वीडियो वायरल होने के बाद सूबे के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. उन्होंने घोषणा की है कि वह मृतक महिला के दोनों बच्चों के लिए  5 लाख की तत्काल आर्थिक मदद कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पढ़ाई लिखाई का जिम्मा और देखभाल करने वाले नजदीकी परिवारिक सदस्य को नौकरी भी देंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो देखा जिसमें मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर एक मृत महिला लेटी हुई है. उनके शव को जिस चादर से ढका हुआ था, उससे उनका एक बच्चा खेल रहा था. उसे नहीं मालूम था कि यह कफन है या चादर. इस मार्मिक वीडियो को देखने के बाद कलेजा बैठ गया.' 

उन्होंने कहा कि वह महिला कटिहार की रहने वाली थी, जो गुजरात से चली थी. लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई और उसके शव को मुजफ्फरपुर में उतार दिया गया. शुरुआती तौर पर यह बताया कि ट्रेन की देरी, भूख, प्यास और गर्मी से उसकी मौत हुई थी. हालांकि सच्चाई सामने आना बाकी है. हमने तो मानवता के नाते सहायता करनी है. 

उन्होंने यह भी बताया कि मृतक महिला और बिना खातून के पति 2 साल पहले उन्हें छोड कर जा चुके हैं. तत्काल दोनों बच्चों के लिए हम पांच लाख की आर्थिक मदद कर रहे हैं, ताकि वयस्क होने पर उनके नाम एफडी रहे. उनकी पढ़ाई का जिम्मा और साथ ही देखभाल करने वाले नजदीकी पारिवारिक सदस्य को गृह जिला कटिहार में ही नौकरी देंगे.'

Web Title: Bihar: Tejashwi Yadav came forward to help after the video of 'dead woman' and her 'child innocent' went viral at Muzaffarpur railway station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे