बिहार में अपराधिक घटनाओं पर तेजस्वी यादव ने बोला सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर हमला, जदयू का पलटवार

By एस पी सिन्हा | Published: December 11, 2020 02:44 PM2020-12-11T14:44:09+5:302020-12-11T14:48:34+5:30

बिहार में हाल के दिनों में अपराध की घटनाओं को लेकर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को घेरा है. साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी बिना उनका नाम लिए निशाना साधा. जेडीयू की ओर से भी इस पर जवाब दिया गया है.

Bihar Tejashwi Yadav attack on CM Nitish kumar and PM Narendra Modi after criminal incidents | बिहार में अपराधिक घटनाओं पर तेजस्वी यादव ने बोला सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर हमला, जदयू का पलटवार

बिहार में अपराध पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को घेरा (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में पक्ष-विपक्ष में वार-पलटवार, लगातार अपराध की घटनाओं पर तेजस्वी ने उठाए सवालबिहार में भाजपा समर्थित अपराधियों का महाजंगलराज और जदयू संरक्षित गुंडों का दानवराज है: तेजस्वी यादवपीएम नरेंद्र मोदी पर भी तेजस्वी ने साधा निशाना, कहा- 'जो जंगलराज के नाम से डरा रहे थे उनसे भी पूछ लीजिए'

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हमलावर है. राज्य में बढते अपराध को लेकर एक बार फिर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला हैं. 

उन्होंने कहा कि जंगलराज के नाम पर भाजपा और जदयू वाले लोगों को डराते थे, लेकिन अब तो जवाब देना चाहिए. 

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, 'बिहार में भाजपा समर्थित अपराधियों का महाजंगलराज और जदयू संरक्षित गुंडों का दानवराज है. दो-दो उपमुख्यमंत्री होने के बावजूद भाजपा के विधायक और मंत्री कह रहे है कि अपराधी और पुलिस बेकाबू है. दोषी कौन? सवालों से भागिए मत, जनता को जवाब दिजीए. जो जंगलराज के नाम से डरा रहे थे उनसे भी पूछ लीजिए.' 

इसके साथ ही राजद ने भी नीतीश सरकार को हमला बोला है. पार्टी ने एक ट्वीट कर जंगलराज और मंगलराज का जिक्र किया है.

इसके बाद जदयू ने पलटवार करते हुए कहा कि अबोध बालक क्या फर्क समझेगा जंगलराज और मंगलराज का? जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट कर कहा कि ‘चरवाहा विद्यालय से सियासी शिक्षा’ और अपने सजायाफ्ता 420 पिता से राजनीतिक दीक्षा प्राप्त एक अबोध बालक जंगलराज और मंगलराज का फर्क क्या समझ पाएगा? अरे जिसे जनता आतंक राज कहती थी उसे जंगलराज की संज्ञा किसी और ने नहीं बल्कि पटना हाइकोर्ट ने पहली बार दी थी.' 

इसके साथ नीरज ने कोर्ट का स्टेटमेंट भी साझा किया है. इसके बाद एक और ट्वीट कर लिखा कि पटना हाइकोर्ट ने 5 अगस्त 1997 को ये तक कहा था कि जंगलराज में भी कुछ नियम कानून होते हैं. यहां तो कुछ भी नहीं. तेजस्वी यादव तब क्या कार्रवाई होती थी कृपया ये बताने का कष्ट करें. 

दरअसल तेजस्वी यादव ने ट्वीट के माध्यम से बिहार में अपराधिक घटनाओं की खबरों की कटिंग लगाईं है. इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया है. 

उन्होंने कहा कि जो जंगलराज के नाम से डरा रहे थे उनसे भी पूछ लीजिए. यहां बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव के दौरान जंगलराज का जिक्र किया था और कहा था कि इसका सफाया बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने किया।

Web Title: Bihar Tejashwi Yadav attack on CM Nitish kumar and PM Narendra Modi after criminal incidents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे