तेज प्रताप ने फिर लगाया जनता दरबार, पार्टी कार्यकर्ता की मिली शिकायत तो गुस्से से तमतमाए

By एस पी सिन्हा | Published: December 25, 2018 05:29 PM2018-12-25T17:29:26+5:302018-12-25T17:29:26+5:30

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपने वादे के अनुसार आज एक बार फिर पार्टी दफ्तर पहुंचे और जनता दरबार लगाया. इस दौरान रमेश नाम के एक व्यक्ति की शिकायत पर अपने एक कार्यकर्ता पर भड़क गये.

bihar: tej pratap yadav janta darbar second day | तेज प्रताप ने फिर लगाया जनता दरबार, पार्टी कार्यकर्ता की मिली शिकायत तो गुस्से से तमतमाए

तेज प्रताप ने फिर लगाया जनता दरबार, पार्टी कार्यकर्ता की मिली शिकायत तो गुस्से से तमतमाए

तेज प्रताप यादव राजनीति में एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं. मंगलवार को भी राजद नेता ने जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनीं. साथ ही जदयू पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जदयू के लोगों का जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं है. वे बस लालू फैमिली को परेशान करने में लगे हैं. 

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपने वादे के अनुसार आज एक बार फिर पार्टी दफ्तर पहुंचे और जनता दरबार लगाया. इस दौरान रमेश नाम के एक व्यक्ति की शिकायत पर अपने एक कार्यकर्ता पर भड़क गये. दरअसल, उस व्यक्ति ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता ही उन्हें परेशान कर रहे हैं. इसके बाद तेज प्रताप यादव का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने दो टूक कह दिया कि चाहे कोई भी हो, चाहे राजद का हो, जदयू का हो या भाजपा का, अगर कोई गलत करेगा तो उसके खिलाफ वे कार्रवाई करेंगे. 

उन्होंने कहा कि बहुत दुख की बात है कि अपनी ही पार्टी के लोग आम जनता को परेशान करते हैं और पार्टी को बदनाम कर रहे हैं. इस दौरान तेज प्रताप ने संबंधित थानेदार को फोन लगाया और उस व्यक्ति की समस्या दूर करने को कहा. इस तरह तेज प्रताप पार्टी में अपनी स्थिती मजबूत करने में जुट गये हैं. 

इसके लिए उन्होंने सोमवार से जनता दरबार लगाना शुरु किया. जिसके बाद आज भी उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनी. वहीं मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य अपराध इतना बढ गया है, लेकिन सरकार का ध्यान जनता के सुख दुख पर नहीं है. जदयू के लोग सिर्फ हमारे पीछे लगे हुए हैं.

यहां बता दें कि पत्रकारों से बातचीत में सोमवार को आयोजित जनता दरबार के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी की कमान उन्हें मिलती है तो वह पार्टी को संभालने के लिए तैयार हैं. तेज प्रताप यादव के बयान के बाद सियासत में उबाल आ गया है. एक ओर उनकी ही पार्टी के नेता उन्हें अपना नेता नही मानते हुए उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव में अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों ने भी चुटकी लेना शुरू कर दिया है. 

राजद नेता व प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने तेज प्रताप यादव को पार्टी की कमान सौंपे जाने के सवाल पर कहा है कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव हैं. साथ ही उन्होंने तेज प्रताप को नयी जिम्मेदारी दिये जाने पर कहा कि अगर पार्टी में कोई सहयोग करता है तो उसका स्वागत है. अभी ऐसी कोई बात मेरे सामने नहीं आई है. अगर ऐसी कोई बात सामने आती है तो आगे की रणनीति आगे देखेंगे. 

वहीं, भाई वीरेंद्र के बयान आने के बाद जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा है कि तेज प्रताप यादव को आखिर राजद की कमान क्यों नहीं मिल सकती है? तेज प्रताप यादव राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बडे बेटे हैं. शैक्षणिक योग्यता में भी तेजस्वी यादव से ज्यादा पढे-लिखे हैं. चुनाव में भी वह अधिक वोटों के अंतर से जीते हैं. अगर वह पूजा-पाठ करते हैं, बांसूरी बजाते हैं तो गलत क्या है? साथ ही उन्होंने पार्टी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर राजद नेताओं में हिम्मत है तो तेज प्रताप यादव का विरोध करके दिखाएं. 

Web Title: bihar: tej pratap yadav janta darbar second day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे